चोरी की बाइक के साथ पकड़े गए नेपाली युवक को जेल
Maharajganj News - गुरुवार की रात निचलौल में पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने एक नेपाली युवक को चोरी की बाइक और फर्जी कागजात के साथ पकड़ा। युवक नेपाल जा रहा था। पुलिस ने केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। बरामदगी में बाइक,...

निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान में गुरुवार की रात में पुलिस और एसएसबी की टीम ने बहुआर लाइन टोला के पास एक नेपाली युवक को चोरी की बाइक और फर्जी कागजात के साथ पकड़ लिया। इस आरोपी को पुलिस ने केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।
एसओ निचलौल अखिलेश वर्मा के नेतृत्व में एसएसबी की संयुक्त टीम भारत नेपाल बार्डर के ग्राम बहुआर के पास गश्त पर निकली थी। इस बीच एक व्यक्ति द्वारा चोरी के वाहन को बेचने के इरादे से नेपाल जाते समय बार्डर पर उस व्यक्ति को रोककर चेक किया। उसके पास से एक अदद बाइक व एक अदद कूटरचित फर्जी रजिस्ट्रेशन व एक अदद कूटरचित फर्जी लाइसेंस व 2640 रूपये नेपाली रूपया बरामद हुआ।
एसओ ने बताया कि बरामदगी के अधार पर पकड़े गए शालीग्राम माझी पुत्र पारस माझी निवासी महलबारी थाना बेलाटारी जनपद नवलपरासी राष्ट्र नेपाल को पुलिस ने हिरासत में लेकर निचलौल थाना में केस दर्ज कर उसका न्यायालय चालान कर दिया गया। टीम में एसआई विजय कुमार द्विवेदी (चौकी प्रभारी बहुआर), एसआई कपिल प्रजापति, हेड कांस्टेबल सुशील कुमार सिंह, कांस्टेबल रविकान्त उपाध्याय, परमेश्वर यादव, प्रखर कुशवाहा, अंकित यादव, एसएसबी झुलनीपुर के शिवनाथ महतो आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।