Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsPM Modi Launches 19th Installment of PM Kisan Samman Nidhi in Bihar Digital Distribution for Farmers

लाभार्थियों को मिला प्रमाण पत्र, प्रदर्शनी के बीच बीज वितरित किया गया

Maharajganj News - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भागलपुर में किसान सम्मान समारोह में पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त का डिजिटल वितरण किया। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने किसानों को विभिन्न योजनाओं का लाभ...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजTue, 25 Feb 2025 02:32 AM
share Share
Follow Us on
लाभार्थियों को मिला प्रमाण पत्र, प्रदर्शनी के बीच बीज वितरित किया गया

महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बिहार के भागलपुर से किसान सम्मान समारोह में पीएम किसान सम्मान निधि की 19 वीं किस्त का डिजिटल वितरण किया। इस दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र बसुली निचलौल में समारोह का आयोजन कर केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने किसानों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया। प्रदर्शनी लगाई गई और किसानों में बीज वितरित किया गया।

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने कहा कि 2019 में लगभग 11 करोड़ लोगों को 3.46 लाख करोड़ रुपये का डीबीटी किया गया। जबकि किसान सम्मान निधि की 19 किश्त में लगभग 11 करोड़ किसानों को 03.67 लाख करोड़ किसानों के खाते में प्रधानमंत्री द्वारा डिजिटल भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों की आय को दोगुना करने और कृषि को लाभप्रद बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी का परिणाम है कि 2013 में भारत सरकार का जो कृषि बजट 21933 करोड़ था, वही बजट 2025-26 में 1.27 लाख करोड़ है। प्रधानमंत्री का लक्ष्य है कि डीबीटी के माध्यम से बिचौलियों को समाप्त कर किसानों को सीधे लाभान्वित किया जाए।

उन्होंने कहा कि कृषि के संपूर्ण विकास का प्रयास केंद्रीय बजट में किया गया है। किसानों को मजबूत करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसी के दृष्टिगत प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के तहत 100 कम पैदावार जिलों का चयन कर उत्पादकता और उत्पादन बढ़ाने का प्रयास सरकार करेगी। दलहन आयात की समस्या का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत किसानों का देश है, लेकिन हम आज भी दलहन के लिए विदेशों पर निर्भर हैं। प्रधानमंत्री जी ने इस दिशा में देश को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य दिया है। आज मंच से भी दलहन के बीजों का वितरण इसी उद्देश्य से किया गया है, ताकि किसानों को दलहन खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।

समारोह में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने विभिन्न कृषि स्टालों का निरीक्षण किया। विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व बीज आदि का वितरण किया गया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में पौधरोपण भी किया। उपस्थित लोगों ने भागलपुर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी देखा। कार्यक्रम में जिलाधिकारी अनुनय झा, मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, जिला कृषि अधिकारी वीरेन्द्र कुमार, भाजपा नेता अजय श्रीवास्तव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें