Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsNepal Police Arrest Two Indians with Illegal Pistol and Ammunition

दो भारतीय नेपाल में पिस्टल के साथ गिरफ्तार

Maharajganj News - नेपाल के मकवानपुर जिले की पुलिस ने दो भारतीय नागरिकों को अवैध पिस्तौल और गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुए लोग बिहार के सिहुहर और मोतिहारी जिलों के निवासी हैं। पुलिस ने बताया कि वे किसी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजTue, 25 Feb 2025 02:36 AM
share Share
Follow Us on
दो भारतीय नेपाल में पिस्टल के साथ गिरफ्तार

सोनौली, हिन्दुस्तान संवाद। नेपाल के मकवानपुर जिले की पुलिस ने अवैध पिस्तौल के साथ दो भारतीय नागरिकों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने ईस्ट-वेस्ट हाईवे पर हेटौडा-15 स्थित राटोमेट से एक पिस्तौल और गोलियों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान बिहार राज्य के सिहुहर जिले के धनहरा गांव निवासी 22 वर्षीय धीरज कुमार और बिहार राज्य के मोतिहारी जिले के बहरी गांव निवासी 26 वर्षीय दीपक कुमार के रूप में हुई है।

पुलिस ने उनके पास से एक राउंड लोडेड एक 9 एमएम ऑटो पिस्तौल तथा माचिस की डिब्बी में छिपाकर रखी गई दो गोलियां बरामद की हैं। जिला पुलिस कार्यालय, मकवानपुर के प्रमुख बिश्वराज खड़का ने बताया कि रौतहट जिले के गौर से हेटौडा आ रही एक बस की जांच के दौरान दो लोगों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया। बताया कि एक विशेष सूचना के आधार पर पुलिस चौकी रतोमेट और अस्थाई पुलिस चौकी हरियाली की टीम को यह सफलता मिली। शुरुआती जांच में पता चला कि वे किसी को देने के लिए हथियार लेकर आए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें