तीन से चार घंटे देरी से पहुंच रहीं बसें, दस किमी पैदल
Maharajganj News - महाशिवरात्रि के अवसर पर लाखों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं। बस अड्डे पर भीड़ के कारण 16 बसें लगातार चल रही हैं। श्रद्धालुओं को जौनपुर-प्रयागराज मार्ग पर जाम का सामना...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। संगम में जिले भर से कई लाख श्रद्धालुओं द्वारा डुबकी लगाए जाने के बाद महाशिवरात्रि के मौके पर प्रयागराज पहुंचने के लिए भीड़ फिर बढ़ चुकी है। नगर के बस अड्डे से श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के कारण 16 बसें लगातार चल रही हैं। जौनपुर-प्रयागराज मार्ग पर हर दिन जाम लगने के कारण बसें फंस जा रही हैं। झूंसी से अधिकतर श्रद्धालु 5 से 10 किलोमीटर पैदल चलकर स्नान कर रहे हैं।
महाशिवरात्रि का पर्व 26 फरवरी को है। महाशिवरात्रि करीब आते ही महाकुंभ में स्नान को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। महाकुंभ में डुबकी लगाने के महराजगंज सदर, सिन्दुरिया, निचलौल, ठूठीबारी, घुघली आदि क्षेत्रों के श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच रही है। अधिकतर श्रद्धालुओं को सड़क जाम के कारण जौनपुर-प्रयागराज मार्ग पर ही रोडवेज बस से उतरना पड़ रहा है। इसके बाद 5 से 10 किलोमीटर पैदल चलकर स्नान वाले स्थलों पर पहुंचना पड़ रहा है। पर महाकुंभ में स्नान के लिए पैदल चलकर भी अधिकतर श्रद्धालु उत्साहित हैं। महाशिवरात्रि के मौके पर महाकुंभ पहुंचे सदर क्षेत्र के पकड़ी नौनिया निवासी अशोक वर्मा, कमलेश आदि ने बताया कि गांव के कुछ लोग बसंत पंचमी पर महाकुंभ गए थे। इसके बाद हम लोगों के मन में भी महाकुंभ में स्नान करने की इच्छा जागृत हुई। महाशिवरात्रि के मौके पर प्रयागराज पहुंच कर बड़ा अच्छा लग रहा है। महाकुंभ का दर्शन करना ही बड़ा मनमोहक है। प्रयागराज पहुंचने में थोड़ी परेशानी जरूर हुई है। पर मन को शांति मिली है। मिठौरा क्षेत्र के ग्राम बरवा राजा निवासी श्रद्धालु राममिलन ने बताया कि प्रयागराज में माघी पूर्णिमा पर स्नान करने के लिए गांव के कुछ लोग को गए हुए थे। लोगों के घर लौटने पर बातचीत करने के बाद एक मित्र के साथ प्रयागराज पहुंच कर संगम में डुबकी लगा चुका हूं।
संगम के अलावा रामलला का भी दर्शन रहे हैं अधिकतर श्रद्धालु
नगर के बस अड्डे पर प्रयागराज के अलावा अयोध्या में पहुंच कर रामलला का दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लग जा रही है। कई लोगों को तो बस में सीट नहीं मिलने पर दूसरी बस का इंतजार करना पड़ रहा है। सोमवार को बस अड्डे पर पूरा दिन श्रद्धालुओं के आने-जाने का सिललिला बना रहा। महराजगंज बस अड्डे के इंचार्ज रमजान अली ने बताया कि श्रद्धालुओं को महाकुंभ में पहुंचाने के लिए पूरा संसाधन लगा दिया गया है। बसों में श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक रह रही है। महराजगंज में प्रयागराज के लिए 16 बसें लगातार चल रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।