इनामी गैंगेस्टर कन्हैया उर्फ चार्ली दबोचा गया
Maharajganj News - महराजगंज पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी वांछित अपराधी कन्हैया उर्फ चार्ली को गिरफ्तार किया है। वह पिछले 7 वर्षों से फरार था और इसके खिलाफ कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। एसपी सोमेन्द्र मीना के...

महराजगंज, निज संवाददाता। महराजगंज पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। 25 हजार रुपये के इनामी वांछित अपराधी कन्हैया उर्फ चार्ली निवासी वार्ड नं. 2, नवलपरासी, थाना नवलपरासी-नेपाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह पिछले 7 वर्षों से फरार चल रहा था और कई संगीन आपराधिक मामलों में वांछित था। आरोपित पर थाना ठूठीबारी में पंजीकृत मुकदमा संख्या 129/2018 अंतर्गत धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट में इनाम घोषित था। गिरफ्तारी थाना बरगदवा क्षेत्र के महावनाला बगीचा से की गई, जहां वह छिपा हुआ था। इस समय एसपी सोमेन्द्र मीना के निर्देश पर जनपद में वांछित, फरार, इनामी व गैंगस्टर अपराधियों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें पुलिस को यह सफलता हाथ लगी।
बरगदवा एसओ ओमप्रकाश गुप्ता एवं ठूठीबारी के थानाध्यक्ष महेन्द्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में गठित संयुक्त पुलिस टीम ने चार्ली को दबोचने में सफलता हासिल की है। लंबा आपराधिक इतिहास है चार्ली का: चार्ली का लंबा आपराधिक इतिहास है। इसके विरुद्ध ठूठीबारी व निचलौल थाना क्षेत्रों में कुल 10 से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या के प्रयास, गैंगस्टर एक्ट, चोरी, फर्जीवाड़ा, धोखाधड़ी, जालसाजी जैसी धाराएं शामिल हैं। इस टीम को मिली कामयाबी: गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसओ बरगदवा ओमप्रकाश गुप्ता, एसओ ठूठीबारी महेन्द्र कुमार मिश्रा, एसआई बरगदवा इम्तियाज अहमद, एसआई ठूठीबारी अनुराग प्रकाश पाण्डेय, एसआई ठूठीबारी दिव्य प्रकाश मौर्या, कांस्टेबिल अनूप यादव, अशुंम यादव, आरक्षी चालक अजय सिंह, हेड कांस्टेबिल अतीक अहमद व संदीप मौर्या शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।