Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsIncreased Vigilance on India-Nepal Border After Terror Attack in Pahalgam

पहलगाम हमले के बाद इंडो-नेपाल सीमा पर कड़ा पहरा

Maharajganj News - महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-नेपाल सीमा

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSat, 26 April 2025 03:33 AM
share Share
Follow Us on
पहलगाम हमले के बाद इंडो-नेपाल सीमा पर कड़ा पहरा

महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-नेपाल सीमा पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। एसपी सोमेंद्र मीना के नेतृत्व में जिले की सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे गांवों में पुलिस एवं सशस्त्र सीमा बल दिन-रात संयुक्त गश्त कर रही है। पैदल मार्च और ड्रोन से निगरानी के साथ संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही है।

क्षेत्राधिकारी नौतनवा जयप्रकाश त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी निचलौल और अन्य उच्चाधिकारियों द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों सोनौली, बरगदवा, ठूठीबारी, परसामलिक, नौतनवा आदि में लगातार भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया जा रहा है। एसएसबी की 22वीं व 66वीं वाहिनी के अधिकारियों, असिस्टेंट कमांडेंट सुबीर घोष समेत पुलिस बल के साथ मिलकर सीमावर्ती गांवों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है। ग्रामीणों को सतर्क किया जा रहा है कि वे अपने आसपास की गतिविधियों पर विशेष ध्यान दें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस या सुरक्षा बल को सूचना दें।

खुली सीमा की संवेदनशीलता को देखते हुए सभी प्रवेश एवं निकास बिंदुओं पर चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है। थाना बरगदवा, सोनौली, ठूठीबारी, परसामलिक आदि के अंतर्गत आने वाले बॉर्डर पोस्ट पर वाहनों की सघन जांच की जा रही है। नेपाल से आने-जाने वाले यात्रियों की पहचान पत्रों की जांच की जा रही है। इसके साथ ही ड्रोन कैमरों के माध्यम से भी बॉर्डर पर निगरानी रखी जा रही है, जिससे किसी भी संदिग्ध हरकत पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।

इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा बलों द्वारा बैठकें आयोजित की जा रही हैं, जिनमें ग्राम प्रधान, चौकीदार एवं सम्मानित नागरिकों से सहयोग लिया जा रहा है। पुलिस आमजन से यह अपील कर रही है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और सुरक्षा एजेंसियों को हर संभव सहयोग प्रदान करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें