शार्ट सर्किट से रेडीमेड की दुकान में लगी आग, भारी नुकसान
Maharajganj News - घुघली कस्बे के बृहस्पति बाजार में एक रेडीमेड की दुकान में बुधवार तड़के शार्ट सर्किट से आग लग गई। लोगों ने आग पर काबू पाया, लेकिन दुकान मालिक को करीब ढाई लाख रुपये का नुकसान हुआ है। दुकान मालिक श्याम...

घुघली, हिन्दुस्तान संवाद। घुघली कस्बे के बृहस्पति बाजार स्थित एक रेडीमेड की दुकान में बुधवार तड़के शार्ट सर्किट से आग लग गई। लोगों ने काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। दुकान मालिक के अनुसार इस घटना में करीब ढाई लाख रुपये का नुकसान हुआ है। सुबह मुरली वाले श्याम के रेडीमेड एवं वस्त्र के दुकान में शॉट सर्किट से आग लग गई। दुकान मालिक श्याम सुल्तानिया दुकान बंद पर अपने घर सोने चले आए थे। आसपास के लोगों ने सुबह दुकान से धुआं निकलता देख शोर मचाया और दुकान मालिक को सूचना दी। सूचना मिलते ही श्याम सुल्तानिया दुकान पर पहुंचे तथा दुकान का ताला खोला।
आसपास मौजूद लोगों ने आग बुझाना शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक बहुत नुकसान हो चुका था। चौकी प्रभारी रमेश चंद वरुण भी मौके पर पहुंचे तथा आगजनी घटना की स्थिति देखी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।