Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsFarmers in Maharajganj Encouraged to Register for Farmer Registry

फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए एसडीएम ने किसानों को किया जागरूक

Maharajganj News - महराजगंज में किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए प्रशासन जागरूक कर रहा है। एसडीएम रमेश कुमार ने मिठौरा ब्लाक के बड़हरामीर गांव में किसानों को रजिस्ट्री के फायदे बताए और आवेदन कराया। सीएससी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजMon, 24 Feb 2025 09:37 AM
share Share
Follow Us on
फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए एसडीएम ने किसानों को किया जागरूक

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले के किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए डीएम अनुनय झा के निर्देश पर प्रशासन लगातार जागरूक कर रहा है। एसडीएम सदर रमेश कुमार क्षेत्र भ्रमण के दौरान मिठौरा ब्लाक के बड़हरामीर गांव में पहुंच गए। किसानों को फार्मर रजिस्ट्री के फायदे बताए। फार्मर रजिस्ट्री के लिए उनसे आवेदन कराया।

उन्होंने सूची के अनुसार फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराने वाले किसानों को प्रेरित किया। सीएससी के माध्यम से कंचनपुर चौराहे पर किसानों को जानकरी दी गई। उसके बाद रजिस्ट्रेशन करवाया गया। इस दौरान एसडीएम के साथ एडीओ कृषि मिठौरा सतीश कुमार प्रजापति, संतराज यादव, राजस्व निरीक्षक विजय तिवारी, पंचायत सहायक सविता कुमारी, अरुण श्रीपत चौबे, रामबचन, सद्दीक अली, संतशरण, सुरेंद्र यादव, किशोरी, देवेंद्र पाठक आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें