Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsFarmers Can Register Online Mobile App Introduced for Farmer Registration in Maharajganj

किसान खुद कर तैयार कर सकेंगे अपनी फार्मर रजिस्ट्री

Maharajganj News - किसानों को अब अपनी फार्मर रजिस्ट्री के लिए सीएससी जाने की जरूरत नहीं है। कृषि विभाग ने मोबाइल एप के माध्यम से घर बैठे फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने की सुविधा दी है। अभी तक 1 लाख 94 हजार किसानों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSat, 15 Feb 2025 09:45 AM
share Share
Follow Us on
किसान खुद कर तैयार कर सकेंगे अपनी फार्मर रजिस्ट्री

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। किसानों को अपनी फार्मर रजिस्ट्री तैयार करवाने के लिए सीएससी पर जाने की जरूरत नहीं है। फार्मर रजिस्ट्री में किसानों की बहुत अधिक संख्या नहीं बढ़ने पर कृषि विभाग ने सुविधा मुहैया करा दी है। जिलेभर के किसान मोबाइल एप के माध्यम से घर बैठे फार्मर रजिस्ट्री तैयार कर सकेंगे। कृषि विभाग ने फार्मर रजिस्ट्री को लेकर निर्देश जारी किया है। केन्द्र सरकार ने एग्रीस्टैक(कृषि के लिए डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचा) विकसित करने की योजना के तहत फार्मर रजिस्ट्री शुरू की है। अभियान में एप के माध्यम से भूमि का आकड़ा, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर एड किए जा रहे हैं। जिले के सभी 12 ब्लाकों के 5 लाख 29 हजार किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार होनी है। पर अभी तक 1 लाख 94 हजार 586 किसानों ने ही अपनी फार्मर रजिस्ट्री तैयार कराई है। फार्मर रजिस्ट्री में किसानों की संख्या बढ़ाने में कृषि विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को गांव-गांव भागदौड़ करनी पड़ रही है। इसके बाद भी पंजीकरण में किसानों की संख्या बहुत अधिक बढ़ नहीं पा रही है। ऐसे में मोबाइल एप के माध्यम से घर बैठे फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने की सुविधा मुहैया करा दी है। किसान खुद प्ले स्टोर से फार्मर रजिस्ट्री यूपी डाउन लोड कर नाम, पिता का नाम, स्वामित्व वाले सभी गाटा संख्या, सह खातेदार होने की दशा में किसान का अंश, मोबाइल नंबर, आधार नंबर आदि देकर फार्मर रजिस्ट्री कर सकते हैं।

जिले में फार्मर रजिस्ट्री संबंधी कार्य शुरू किए गए हैं। किसान खुद मोबाइल एप को डाउन लोड कर अपना फार्मर रजिस्ट्री कर सकते हैं। फार्मर रजिस्ट्री तैयार नहीं होने पर किसान कैम्प में पहुंच कर फार्मर रजिस्ट्री करा सकते हैं।

वीरेन्द्र कुमार, जिला कृषि अधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें