Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsElectricity Department Takes Steps to Prevent Accidents by Repairing Breakers

तार में स्पार्क होते ही फीडर की गुल हो जाएगी बिजली

Maharajganj News - महराजगंज, निज संवाददाता। बिजली से हादसा रोकने के लिए विभाग ने पहल की है।

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजMon, 24 Feb 2025 03:21 AM
share Share
Follow Us on
तार में स्पार्क होते ही फीडर की गुल हो जाएगी बिजली

महराजगंज, निज संवाददाता। बिजली से हादसा रोकने के लिए विभाग ने पहल की है। इसके लिए सभी बिजली घरों के ब्रेकर ठीक किया जाएगा। ब्रेकर ठीक होने से फीडर क्षेत्र में तार में स्पार्किंग होते ही ऑटोमेटिक बिजली गुल हो जाएगी। इससे हादसा होने का खतरा का टल जाएगा।

जिले में चार लाख 67 हजार बिजली उपभोक्ता हैं। इन उपभोक्ताओं को 80 बिजली घरों के फीडरों से आपूर्ति होती है। फीडर क्षेत्र की लाइन ब्रेकर से जुड़े होते है। इससे फीडर क्षेत्र में तारों में हरकत होने पर ब्रेकर के माध्यम से बिजली घर को पता चल जाता है। ऐसे में फीडर क्षेत्र में कही भी तारों में स्पार्किंग, टहनियों छू रहे तार में स्पार्किंग या तार टूटकर नीचे गिरने पर स्पार्किंग होने पर ब्रेकर से तत्काल फीडर की बिजली ऑटोमेटिक गुल हो जाती है।

इससे हादसा नही होता है। लेकिन जब ब्रेकर काम नही करता है तो स्पार्किंग होने या नीचे गिरे तारों में बिजली दौड़ती रहती है। नीचे गिरे तारों में दौड रहे करंट की चपेट में आकर लोग घायल हो जाते है। सूचना पर बिजली घर में बैठे कर्मचारी फीडर की बिजली काटते हैं।

फीडर वार ब्रेकर होंगे ठीक:

बिजली विभाग ने सभी बिजली घरों के ब्रेकरों को ठीक करेगा। इसके लिए फीडरवार ब्रेकर ठीक करने की योजना बनाई है। एक बिजली घर के सभी फीडरों के ब्रेकर ठीक करने के बाद दूसरे बिजली घरों के ब्रेकरों को ठीक करेगा।

बैकुंठपुर बिजली घर से ब्रेकर ठीक करने की होगी शुरूआत:

बिजली विभाग पहले चरण में बैकुंठपुर विद्युत उपकेंद्र के फीडरों के ब्रेकर को ठीक करेगा। इसके बाद चौक, मिठौरा, निचलौल, सिसवा और पतरतावल बिजली घरों के ब्रेकरों को ठीक करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें