सबसे कम ओपीडी वाले आरोग्य मंदिरों पर करें कार्रवाई : सीडीओ
Maharajganj News - महराजगंज में सीडीओ अनुराज जैन की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई। बैठक में जननी सुरक्षा योजना, मातृ-शिशु मृत्यु दर, टीकाकरण और टेली कंसल्टेशन की प्रगति की समीक्षा की गई। सीएचओ और मेडिकल...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सीडीओ अनुराज जैन की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई। सीडीओ ने जननी सुरक्षा योजना, मातृ-शिशु मृत्यु दर, टीकाकरण, वीएचएसएनडी, एनसीडी,आयुष्मान कार्ड, क्षय रोग उन्मूलन आदि कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने ई-संजीवनी कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए टेली कंसल्टेशन में हुई प्रगति पर संतोष व्यक्त किया, लेकिन महराजगंज में सीएचओ द्वारा और नौतनवा व परतावल में मेडिकल ऑफिसर द्वारा टेली कंसल्टेशन जनपद के औसत से कम होने पर असंतोष जताया। सीएचओ द्वारा ओपीडी की समीक्षा करते हुए सबसे कम ओपीडी करने वाले आरोग्य मंदिरों की सूची तैयार कर कार्रवाई का निर्देश दिया। एनसीडी स्क्रीनिंग को बढ़ाने का निर्देश देते हुए प्रभावी स्क्रीनिंग सुनिश्चित करने को कहा। सीडीओ ने सरकारी स्वास्थ्य इकाइयों में जन्मे शत-प्रतिशत बच्चों को बीसीजी का टीका लगवाते हुए मंत्रा ऐप पर फीडिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के आयुष्मान गोल्डेन कार्ड के निर्माण के प्रगति की जानकारी लेते हुए उन्होंने परतावल, मिठौरा और निचलौल को पेंडेंसी शून्य करने का निर्देश दिया। एनएचएम में एमबीबीएस चिकित्सकों के रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरने का निर्देश दिया। आशा भर्ती की प्रक्रिया अब तक पूर्ण न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए भर्ती प्रक्रिया में शामिल सदस्यों का वेतन भर्ती पूर्ण होने तक जारी न करने का निर्देश दिया।
गर्मी के दृष्टिगत हीट स्ट्रोक आदि की आशंका को लेकर सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर हीट स्ट्रोक वार्ड बनाने और गर्मी को लेकर सभी आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक में एसीएमओ डॉ. राजेंद्र प्रसाद, डॉ. राकेश कुमार, सभी एमओवाईवसी, क्षय रोग अधिकारी डॉ. विरेन्द्र आर्या सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।