गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच समय-समय पर कराएं एएनएम
Maharajganj News - महराजगंज में डिप्टी सीएमओ ने छाया एकीकृत ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता दिवस सत्र का निरीक्षण किया। एएनएम को बच्चों और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के निर्देश दिए। कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराने...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। डिप्टी सीएमओ ने मुड़िला खास में आयोजित छाया एकीकृत ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता दिवस सत्र का जायजा लिया। एएनएम को सूची के हिसाब से बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण करने का निर्देश दिया। कहा कि गर्भवती महिलाओं का समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराने के साथ ही उन्हें फालोअप में रखा जाय। इस कार्य में लापरवाही क्षम्य नही होगी।
्रडिप्टी सीएमओ डॉ. केपी सिंह दोपहर में छाया एकीकृत ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता दिवस सत्र मुड़िला खास पहुंचे। वहां पर एएनएम संजुला भारती टीकाकरण करती हुई मिली। सात बच्चों और तीन गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण हो चुका था। आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री इंदु यादव और संगीता ने बताया कि गांव में एक बच्चा कुपोषित है। इसको फालोअप में रखा गया है। डिप्टी सीएमओ ने कहा कि कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराया जाय। आशा को कहा कि गांव के हर बुखार पीड़ित को त्वरित इलाज दिलाना है। इसके लिए बुखार पीड़ित को समय पर सरकारी अस्पताल में भेज दिया जाय। इधर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्रीभागवत सिंह ने छाया एकीकृत ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता दिवस सत्र गिदहा और मुजहना का जायजा लिया। एएनएम को सूची के हिसाब से बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण करने का निर्देश दिया। सत्र पर एएनएम वंदना पटेल, वंदना भारती, शशिकला, आशा रीता व रेनू, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री वन्दना व बबिता पटेल मौजूद
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।