Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsCommon Service Center in Badhra Chargaha Village Enhances Rural Development

गांवों के लिए नजीर बनी बड़हरा चरगहा की हाईटेक सीएससी

Maharajganj News - बड़हरा चरगहा गांव में स्थापित कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) ग्रामीणों के लिए सुविधाओं का केंद्र बन गया है। यहां 12 टोले के 8000 ग्रामीणों को सरकारी सेवाएं मिल रही हैं। सीडीओ अनुराज जैन ने अन्य पंचायतों...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजMon, 24 Feb 2025 03:19 AM
share Share
Follow Us on
गांवों के लिए नजीर बनी बड़हरा चरगहा की हाईटेक सीएससी

कटहरी, हिन्दुस्तान संवाद। निचलौल ब्लॉक के बड़हरा चरगहां गांव में स्थापित कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इस सेंटर के माध्यम से गांव के 12 टोलों के आठ हजार ग्रामीणों को सुविधाएं मुहैया कराई जा रहीं हैं। यहां पर पीएम किसान सम्मान निधि के फार्मर रजिस्ट्री से लेकर अन्य सरकारी सेवाओं का लाभ मिल रहा है। बेहतर प्रबंधन को देखते हुए सीडीओ अनुराज जैन ने अन्य ग्राम पंचायतों को भी इससे प्रेरणा लेने की सलाह दी है।

ग्राम बड़हरा चरगहा में स्थापित इस सीएससी सेंटर की बनावट किसी आधुनिक कार्यालय जैसी है। इसकी बेहतरीन लाइटिंग और सुव्यवस्थित बैठने की व्यवस्था इसे सरकारी दफ्तरों के समकक्ष बनाती है। ग्राम पंचायत द्वारा इसकी बेहतर पेंटिंग कराकर आकर्षक बनाया गया है। इस केंद्र से इस ग्राम पंचायत के 12 टोले के आठ हजार ग्रामीणों को जन सुविधाएं मिल रहीं है। यहां सचिव और पंचायत सहायक के बैठने के लिए अलग से स्थान निर्धारित किया गया है, जिससे उनके कार्यों में सुविधा होगी। इस परियोजना का निर्माण कंसलटेंट इंजीनियर दिव्यांजली सिंह और सचिव फिरोज आलम की देखरेख में हुआ है।

इसके निर्माण में 7.80 लाख रुपये खर्च हुए हैं, जिसमें पांच लाख रुपये राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के अंतर्गत और शेष 2.80 लाख रुपये ग्राम पंचायत के वित्त से खर्च किए गए हैं। इस सेंटर के माध्यम से ग्रामीणों को पैन कार्ड, आधार कार्ड, बिजली बिल भुगतान और अन्य सरकारी सेवाओं की सुविधाएं उनके गांव में ही मिल सकेंगी। प्रधान राजकुमार कुशवाहा ने कहा यह सीएससी सेंटर गांव के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें