निजी अस्पतालों की जांच, पांच अस्पतालों को नोटिस
Maharajganj News - महराजगंज में स्वास्थ्य सेवाओं की बढ़ती शिकायतों के चलते सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने पांच अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में कई कमियां पाई गईं और सभी अस्पतालों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा...
महराजगंज। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बढ़ती शिकायतों के मद्देनजर सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने सख्त तेवर दिखाया है। सीएमओ के निर्देश पर गठित टीम ने पांच पंजीकृत अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया, जहां कई कमियां सामने आईं। स्थिति को देखते हुए सभी अस्पतालों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। सीएमओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार टीम में एसीएमओ डॉ. नवनाथ प्रसाद व डॉ. राकेश कुमार, डिप्टी सीएमओ डॉ. नीरज लाल कन्नौजिया तथा डॉ. बीबी सिंह शामिल हैं। कोल्हुई के एक अस्पताल में निरीक्षण के दौरान नियमित चिकित्सक के आने की हिदायत दी गई। एक अस्पताल में चिकित्सक अनुपस्थिति पाए गए। इसलिए नोटिस जारी किया गया। एक अस्पताल में न तो डॉक्टर मौजूद थे और न ही सफाई व्यवस्था संतोषजनक थी। एक अस्पताल में केवल दो पैरामेडिकल स्टाफ तैनात मिला। चिकित्सक मौजूद नहीं थे। पनियरा बाजार के एक अस्पताल में मरीजों को समुचित चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध नहीं थीं और सफाई व्यवस्था में भी भारी लापरवाही दिखी। चिकित्सक मौजूद थे। सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने बताया कि मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना प्राथमिकता है। कहा कि सभी अस्पतालों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।