Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsBSNL Enhances Network in Maharajganj with New BTS Towers to Attract More Customers

बीएसएनएल के लगेंगे पांच बीटीएस टॉवर, नेटवर्क दुरूस्त होगा

Maharajganj News - भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने महराजगंज में नेटवर्क को दुरुस्त करने के लिए 4जी बेस ट्रांससीवर स्टेशन (बीटीएस) लगाने का कार्य शुरू किया है। बीएसएनएल ने पांच नए बीटीएस टॉवर लगाने की योजना बनाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजMon, 24 Feb 2025 03:24 AM
share Share
Follow Us on
बीएसएनएल के लगेंगे पांच बीटीएस टॉवर, नेटवर्क दुरूस्त होगा

महराजगंज, निज संवाददाता। भारत संचार निगम लिमिटेड(बीएसएनएल) ने अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए नेटवर्क को दुरूस्त करने का काम शुरू किया है। पूरे जिले में 4जी बेस ट्रांससीवर स्टेशन (बीटीएस टावर) 46 काम कर रहे हैं। बीएसएनएल ने पांच और बीटीएस टॉवर लगवाने की योजना बनाई है।

बीएसएनएल सिम कार्ड की मांग अब काफी बढ़ गई है। प्राइवेट कंपनियों की रिचार्ज प्लान महंगा होने के कारण बीएसएनएल ने नए ग्राहकों को जोड़ने के लिए 4जी बेस ट्रांससीवर स्टेशन बीटीएस लगाने की गति को बढ़ा दिया है। बीएसएनएल विभाग द्वारा महराजगंज, सदर क्षेत्र के उसरहा, चौक में बीटीएस टावर लगवाने के बाद करीब चार महीने एक हजार ग्राहक बढ़ गए।

ग्राहकों की संख्या बढ़ने के बाद बीएसएनएल ने चौक और ठूठीबारी क्षेत्र में पांच बीटीएस टावर लगवाने के लिए कार्य शुरू किया है। बीएसएनएल विभाग के एसडीओ सुबोध कुमार मिश्रा ने बताया कि प्राइवेट कंपनियों की रिचार्ज प्लान महंगा होने के कारण 4जी नेटवर्क का उपयोग कर रहे ग्राहक काफी परेशान हैं। ऐसे में ग्राहक बीएसएनएल की ओर रूख कर रहे हैं। दूसरी कंपनी के मोबाइल नंबर को बीएसएनएल में सिम पोर्ट कराने पर नंबर नहीं बदलना पड़ रहा है। लोगों का काम एक से दो दिन में आसानी से हो जा रहा है।

दूर संचार केंद्र की क्षमता अधिक, लेकिन संचालित 250 ब्राडबैंड:

महराजगंज दूर संचार केंद्र की क्षमता दो हजार ब्राडबैंड की है। लेकिन बीएसएनएल के खराब नेटवर्क के वजह से धीरे-धीरे नगर के हजारों लोगों ने अपना ब्राडबैंड बंद कर दिया। फिलहाल जनपद मुख्यालय पर केवल 250 ब्राडबैंड संचालित है। बीएसएनएल का क्रेज घटने से महराजगंज दूर संचार केंद्र से संचालित 14 एक्सचेंज भी धीरे-धीरे बंद हो गए। पर वर्तमान में प्राइवेट कंपनियों की ग्राहक विरोधी नीतियों के कारण बीएसएनएल ने धीरे-धीरे फरेन्दा, नौतनवा, निचलौल, ठूठीबारी आदि क्षेत्रों में 4जी टावर लगाने का काम शुरू किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें