Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsAncient Giant Shiva Lingam in Maharajganj Linked to Pandavas

बाहुबली में ही नहीं, अपने महराजगंज में भी है विशालकाय शिवलिंग

Maharajganj News - बाहुबली फिल्म में दिखाए गए विशालकाय शिवलिंग की तरह एक प्राचीन शिवलिंग महराजगंज के खड़खोड़ा गांव में स्थित है। इसे पांडव काल का माना जाता है, जहां पांडव अज्ञातवास के दौरान पूजा करते थे। टीले पर पांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजTue, 25 Feb 2025 10:00 AM
share Share
Follow Us on
बाहुबली में ही नहीं, अपने महराजगंज में भी है विशालकाय शिवलिंग

महराजगंज, नवीन विषेन। बॉलीवुड में तहलका मचा देने वाली फिल्म बाहुबली के एक-एक दृश्य पसंद किए गए। फिल्म में विशालकाय शिवलिंग का फिल्मांकन लोगों को खूब भाया। लेकिन अपने महराजगंज में भी बाहुबली फिल्म में दिखाए गए विशालकाय शिवलिंग जैसा ही शिवलिंग है। वह भी हाल-फिलहाल का नहीं, बल्कि पांडव काल का। किवदंतियों के अनुसार पांडव अज्ञातवास के दौरान पांडव इस शिवलिंग की पूजा किया करते थे।

बृजमनगंज ब्लाक क्षेत्र में वन संपदा की भरमार है। प्राचीन आद्रवन लेहड़ा माता मंदिर स्थित है, जहां दूर-दूर के श्रद्धालु आकर शीश नवाते हैं। इसी बृजमनगंज क्षेत्र में खड़खोड़ा गांव के पास एक टीला है। इसी टीले पर एक प्राचीनतम विशालकाय शिवलिंग मौजूद है। जनश्रुतियों के अनुसार यह विशालकाय शिवलिंग पांडव काल का है और अज्ञातवास के समय जब लेहड़ा जंगल में पांडव समय बिता रहे थे तो इसी शिवलिंग की पूजा किया करते थे।

टीले पर हैं पांच शिवलिंग

खड़खोड़ा के टीले पर विशालकाय शिवलिंग के साथ ही पांच शिवलिंग स्थापित हैं। कहा जाता है कि पांचों पांडव एक साथ पांचों शिवलिंग के सामने बैठकर पूजा-अर्चना करते थे। माना जाता है कि धर्मराज युद्धिष्ठिर विशालकाय शिवलिंग की पूजा करते थे।

टीले से कुछ दूरी पर है अद्भुत बुद्ध मूर्ति

खड़खोड़ा गांव के पास स्थित टीले से कुछ दूरी पर एक अद्भुत बुद्ध मूर्ति है। बुजुर्गों की मानें तो पहले यह जंगल था। यहां एक बुजुर्ग महिला ने पत्ता बीनने के दौरान मूर्ति देखी थी। इसके बाद ग्रामीणों को सूचना दी। उस जगह की खुदाई की गई तो यह अद्भुत बुद्ध मूर्ति मिली।

टीले पर पहुंचते रहते हैं लोग

हालांकि इस टीले के आसपास बहुत लोगों का आना-जाना नहीं रहता है, लेकिन लोग पहुंचते रहते हैं। इस विशालकाय शिवलिंग को देखते हैं।

मिल सकती है एक पुरानी सभ्यता

प्राचीन शिवलिंग के आसपास किसी पुराने मंदिर के रहने की उम्मीद जताई जाती है। लोगों का कहना है कि अगर इस क्षेत्र में भी पुरातत्व विभाग की ओर से टीलों की खुदाई की जाए तो एक पुरानी सभ्यता मिल सकती है। बहुत सी अद्भुत चीजें दिखने को मिल सकती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें