Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj News39 Malnourished Children Treated at Nutrition Rehabilitation Center in Maharajganj

20 कुपोषित बच्चे हुए ठीक, 19 का अभी चल रहा इलाज

Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। कुपोषित बच्चों को स्वस्थ कराने में जिम्मेदार सक्रिय हो गए हैं।

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजTue, 25 Feb 2025 09:42 AM
share Share
Follow Us on
20 कुपोषित बच्चे हुए ठीक, 19 का अभी चल रहा इलाज

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। कुपोषित बच्चों को स्वस्थ कराने में जिम्मेदार सक्रिय हो गए हैं। एक माह में 39 कुपोषित भर्ती हुए। इनमें से 20 कुपोषितों की हालत ठीक होने पर उन्हें घर भेज दिया गया। वहीं 19 का इलाज चल रहा है। इसमें दस की हालत सामान्य होने पर सोमवार को डिस्चार्ज कर दिया गया।

कुपोषित बच्चों को नि:शुल्क में ठीक करने के लिए जिला अस्पताल परिसर में पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) संचालित है। एनआरसी में बाल रोग विशेषज्ञ, न्यूट्रीशियन, स्टाफ नर्स, रसोइया के अलावा केयर टेकर की तैनाती है। एनआरसी में कुपोषित बच्चों की भर्ती कराने की जिम्मेदारी आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों की है। यात्रा भत्ता मिलने के बाद भी जिम्मेदार गांव के कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती नहीं करा रहे थे। लेकिन डीएम की सख्ती पर विभागीय अधिकारी सक्रिय हो गए। गांव के कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराने का सिलसिल तेज हो गया। 21 जनवरी से 20 फरवरी तक एनआरसी में 39 कुपोषित बच्चे भर्ती हुए। इनमें से 20 बच्चे स्वस्थ होने पर उन्हें घर भेज दिया गया। एनआरसी में भर्ती 19 कुपोषितों में दस की हालत सामान्य होने पर सोमवार को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। डॉक्टर ने डिस्चार्ज हुए कुपोषित बच्चों को 15 दिन पर एनआरसी बुलाया है।

कुपोषण के हिसाब से मिलता है नि:शुल्क संतुलित आहार व इलाज

एनआरसी में भर्ती कुपोषित बच्चों को नि:शुल्क इलाज व संतुलित आहार दिया जाता है। डॉक्टर की सलाह पर कुपोषण के हिसाब से बच्चे को संतुलित आहार दिया जाता है। न्यूट्रीशियन की देखरेख में रसाइया संतुलित आहार तैयार कर कुपोषित बच्चे को उपलब्ध कराया जाता है। बच्चे की देखभाल कर रहे तीमारदार को संतुलित आहार बनाने की भी जानकारी दी जाती है।

तीमारदार को मिलता भोजन भत्ता

एनआरसी में बच्चे की देखभाल कर रहे तीमारदार को भोजन के लिए भत्ता दिया जाता है। हर दिन 50 रुपये के हिसाब से भोजन के लिए दिया जाता है। बच्चे के डिस्चार्ज के समय तीमारदार को भोजन भत्ता उपलब्ध कराया जाता है।

पोषण पुनर्वास केंद्र में कुपोषित बच्चे भर्ती हो रहे हैं। एक माह में 39 कुपोषित बच्चे भर्ती हुए हैं। इनमें से अधिकांश बच्चे स्वस्थ हो चुके हैं। डिस्चार्ज हुए बच्चों को फालोअप के लिए बुलाया गया है।

डॉ. एके द्विवेदी, सीएमएस जिला अस्पताल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें