Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Mahakumbh stampede Difficult to go Prayagraj entry of outside vehicles closed Block roads of neighboring districts

महाकुंभ जाना मुश्किल, भगदड़ के बाद प्रयागराज में बाहरी वाहनों की एंट्री बंद, पड़ोसी जिलों की सड़कें ब्लॉक

महाकुंभ में भगदड़ के बाद वहां जाना अब मुश्किल हो गया है। प्रयागराज की तरफ जाने वाले वाहनों को अलग अलग जिलों में रोका जा रहा है। प्रयागराज की सीमाएं बाहरी गाड़ियों के लिए सील कर दी गई हैं। प्रयागराज की तरफ जाने वाली बाहरी जिलों की सड़कों पर बैरियर लगाकर ब्लॉक कर दिया गया है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानWed, 29 Jan 2025 12:23 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ जाना मुश्किल, भगदड़ के बाद प्रयागराज में बाहरी वाहनों की एंट्री बंद, पड़ोसी जिलों की सड़कें ब्लॉक

महाकुंभ में भगदड़ के बाद वहां जाना अब मुश्किल हो गया है। प्रयागराज की तरफ जाने वाले वाहनों को अलग अलग जिलों में रोका जा रहा है। प्रयागराज की सीमाएं बाहरी गाड़ियों के लिए सील कर दी गई हैं। प्रयागराज की तरफ जाने वाली बाहरी जिलों की सड़कों पर बैरियर लगाकर ब्लॉक कर दिया गया है। भदोही, सोनभद्र, मिर्जापुर, कौशांबी, जौनपुर में पुलिस प्रशासन की टीमें प्रयागराज जाने वाले वाहनों को रोक रही हैं और वापस कर रही हैं। वाराणसी से प्रयागराज की तरफ जाने वाले वाहनों को भदोही के बाबूरसाय में रोक दिया गया है। इससे कई किलोमीटर वाहनों की कतार लग गई है। पूरा एक तरफ का हाईवे जाम हो गया है। वाराणसी में मिर्जामुराद के रखौना स्थित रिंग रोड के पास प्रयागराज की तरफ जा रही गाड़ियों को राक दिया गया है।

जौनपुर से वाराणसी होकर जाने वाली गाड़ियों को बाबतपुर इलाके में रोका और वापस किया जा रहा है। बाबतपुर चौकी इंचार्ज सत्यजीत सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेश पर प्रयागराज में अत्यधिक भीड़ होने की वजह से श्रद्धालुओं को रोका जा रहा है। इसे लेकर बाबतपुर चौराहे से गुजर रहे बसनी बड़ागांव हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। वहीं, जौनपुर-वाराणसी मार्ग पर यही स्थिति बनी हुई है। वाराणसी में ही मिर्जामुराद क्षेत्र के गुड़िया गांव के पास भी प्रयागराज की तरफ जा रही गाड़ियों को बैरिकेडिंग करके रोका गया है।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में स्थिति सामान्य, होगा शाही स्नान, अखाड़ा परिषद ने किया ऐलान

भदोही के एसपी डॉक्टर तेजवीर सिंह ने कहा कि प्रयागराज जिला प्रशासन की तरफ से मिले निर्देश के बाद भदोही में बुधवार की भोर तीन बजे से ही हाईवे पर गाड़ियों को महाकुंभ की ओर नहीं जाने दिया जा रहा है। जिले में बनाए गए पांच होल्डिंग एरिया में श्रद्धालु को रोका जा रहा है। जहां पर भोजन, नाश्ता, स्नान और ठंड से बचाव के माकूल इंतजाम किए जा रहे हैं। अगला आदेश मिलने पर ही लोगों को संगम की ओर जाने दिया जाएगा। जाम समाप्त करने को अफसर संग फोर्स मार्गों पर तैनात है।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में मंगल के दिन अमंगल, भगदड़ के बाद तस्वीरें बयां कर रहीं भयावहता

जौनपुर में प्रयागराज जाने वाले वाहनों को मुंगरा बार्डर पर रोका गया है। वहां से पैदल ही लोगों को आने-जाने की अनुमति है। भगदड़ के बाद से ही ऐसी व्यवस्था करते हुए तीन बैरियर लगा दिए गए हैं। इसी तरह सोंनभद्र में झारखंड और छत्तीसगढ़ से आने वाले वाहनों को बार्डर पर रोका गया है। झारखंड और उड़ीसा से आने वाले वाहन विंढमगंज बार्डर पर रोके जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ से आने वाले वाहनों को आसनडीह बार्डर पर रोका गया है। इसी तरह प्रयागराज से सटे मिर्जापुर से भी वाहनों को उधर नहीं जाने दिया जा रहा है। कई मार्ग होने से जगह जगह गाड़ियां रोकी जा रही हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें