Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Mahakumbh should not be linked with any religion or sect Rajnath Singh said after taking a dip in Sangam

महाकुंभ को किसी धर्म या पंथ से जोड़कर नहीं देखना चाहिए, संगम में डुबकी के बाद बोले राजनाथ सिंह

संगम में स्नान के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि महाकुंभ को किसी पंथ, समुदाय या धर्म से जोड़कर नहीं देखना चाहिए। किसी को अगर भारत और भारतीयता को समझना है तो आकर महाकुंभ को देखिए।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, महाकुम्भनगरSat, 18 Jan 2025 05:56 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ को किसी धर्म या पंथ से जोड़कर नहीं देखना चाहिए, संगम में डुबकी के बाद बोले राजनाथ सिंह

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में शनिवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी पहुंचे और संगम जाकर स्नान किया। उनके साथ सांसद सुधांशु त्रिवेदी और योगी सरकार में मंत्री नंदगोपाल नंदी भी मौजूद रहे। स्नान के बाद मीडिया से बातचीत में राजनाथ सिंह ने कहा कि महाकुंभ को किसी पंथ, समुदाय या धर्म से जोड़कर नहीं देखना चाहिए। किसी को अगर भारत और भारतीयता को समझना है तो आकर महाकुंभ को देखिए। राजनाथ का प्रयागराज के बमरौली हवाई अड्डे पर मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने स्वागत किया।

रक्षा मंत्री ने सबसे पहले संगम में स्नान किया और फिर अक्षयवट, पातालपुरी और बड़े हनुमान जी के दर्शन कर, महाकुम्भ की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एक बयान के मुताबिक रक्षा मंत्री शाम को सेना के अधिकारियों के साथ महाकुम्भ की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक भी करेंगे। स्नान के बाद राजनाथ ने कहा कि मैं इसे अपना सौभाग्य मानता हूं कि आज (शनिवार को) मैंने संगम में स्नान किया। यह भारतीयता का आध्यात्मिक व सांस्कृतिक महापर्व है। किसी पंथ, समुदाय या धर्म के साथ इसे जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। किसी को अगर भारत और भारतीयता को समझना है तो आकर महाकुंभ को देखिए।

ये भी पढ़ें:राजतिलक होगा, मेरे इरादे अब और मजबूत, महाकुंभ की वायरल सुंदरी नए तेवर में दिखीं
ये भी पढ़ें:महाकुंभ की वायरल सुंदरी हर्षा अब फूट-फूटकर रोईं, संगम तट छोड़ने का किया ऐलान
ये भी पढ़ें:महाकुंभ में वायरल सुंदरी ग्लैमर की दुनिया से कैसे हो गईं आध्यात्मिक, खोले राज

राजनाथ ने कहा कि प्रयागराज के महाकुंभ में आकर और संगम में स्नान करके मैं स्वयं को बहुत ही कृतार्थ महसूस कर रहा हूं। मैं मानता हूं कि भारतीय संस्कृति एवं सनातन धर्म की आध्यात्मिक अनुभूति का यह पर्व है, जो प्राचीन वैदिक खगोलीय गणना पर आधारित है।

यहां सभी जाति-पंथ और अनेक देशों के लोग भी एकात्मता भाव से आते हैं। मैं मानता हूं कि यह गंगा, यमुना एवं सरस्वती के साथ सनातन धर्म की आध्यात्मिकता, वैज्ञानिकता और साथ ही साथ यह सामाजिक समरसता का भी यह संगम है। प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा है कि महाकुंभ का यह संदेश एक रहेगा भारत देश।

इस सनातन आध्यात्मिक एवं विश्व के सबसे बड़े जन समागम का कुशल आयोजन जिस तरीके से हमारे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने किया है, उसके लिए वह साधुवाद के पात्र हैं, बधाई के पात्र हैं।

अमित शाह भी महाकुंभ में आएंगे

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान संगम में डुबकी लगाने के लिये प्रयागराज जा सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्री शाह 28 या 29 जनवरी को प्रयागराज जा सकते हैं। सूत्र ने कहा कि अमित शाह का मानना है कि महाकुंभ हम सभी के जीवन में बड़े सौभाग्य से आया है। यह ऐसा महाकुंभ है, जो 144 साल बाद आया है। इसलिये वह इसमें शामिल होना चाहते हैं। सूत्रों के मुताबिक शाह के प्रयागराज दौरे को लेकर तैयारियां चल रही हैं।

गौरतलब है कि आस्था, धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के प्रतीक महाकुंभ में इस वक्त श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा हुआ है। तेरह जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाले प्रयागराज महाकुंभ में 40 करोड़ से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।

इनपुट भाषा/वार्ता

अगला लेखऐप पर पढ़ें