Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Mahakumbh CM Yogi changed the place of cabinet meeting For relief to common devotees called all 54 ministers

महाकुंभ में योगी कैबिनेट बैठक; आम श्रद्धालुओं को राहत के लिए CM ने बदला स्थान

प्रयागराज महाकुंभ में बुधवार 22 जनवरी को योगी कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में योगी सरकार के सभी 54 मंत्रियों को बुलाया गया है। पहले यह बैठक मेला प्राधिकरण के सभागार में होनी थी। लेकिन अब स्थान बदल दिया गया है। अब अरैल में कैबिनेट बैठक होगी।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानTue, 21 Jan 2025 06:12 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ में योगी कैबिनेट बैठक; आम श्रद्धालुओं को राहत के लिए CM ने बदला स्थान

प्रयागराज महाकुंभ में बुधवार 22 जनवरी को योगी कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में योगी सरकार के सभी 54 मंत्रियों को बुलाया गया है। पहले यह बैठक मेला प्राधिकरण के सभागार में होनी थी। लेकिन अब स्थान बदल दिया गया है। अब अरैल में कैबिनेट बैठक होगी। सीएम योगी ने आम श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए स्थान बदला गया है। सीएम योगी का मानना है कि वीआईपी मूवमेंट मेला क्षेत्र में होने से श्रद्धालुओं को परेशानी हो सकती है।

इस बैठक में प्रदेश को कई सौगात देने वाली योजनाओं और प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे मंत्रिमंडल के साथ त्रिवेणी संगम की पावन धारा में डुबकी भी लगाएंगे। इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2019 कुंभ मेले में भी अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ संगम में डुबकी लगाई थी। तब मुख्यमंत्री के साथ अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि और अन्य साधु संतों ने भी संगम में स्नान किया था।

ये भी पढ़ें:गौतम अदाणी ने महाकुंभ के बनाया प्रसाद, लोगों को परोसा भी, पत्नी संग गंगा स्नान
ये भी पढ़ें:महाकुंभः शादी के 2 माह बाद ही सबकुछ त्याग किया खुद का पिंडदान, बनीं महामंडलेश्वर
ये भी पढ़ें:महाकुंभ ने तोड़ा प्रयागराज एयरपोर्ट का 93 साल का सूखा, 1932 के बाद विदेशी उड़ान

महाकुंभ में योगी सरकार की बैठक में शामिल होने के लिए यूपी सरकार के सभी 54 मंत्रियों को बुलाया गया है। यह बैठक अरैल के त्रिवेणी संकुल में दोपहर 12 बजे शुरू होगी। संगम में स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को असुविधा न हो, इसके लिए अरैल में बैठक करने का फैसला लिया गया है। यह बैठक पहले मेला प्राधिकरण के सभागार में होनी थी। लेकिन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए बाद में बैठक का स्थान बदल दिया गया। क्योंकि अगर मेला प्राधिकरण के सभागार में मंत्रियों की बैठक की जाती है तो वीआईपी सुरक्षा के चलते श्रद्धालुओं को दिक्कत हो सकती थी।

बैठक के बाद सभी मंत्री अरैल वीआईपी घाट से मोटर बोट के जरिए संगम जाएंगे। यहां योगी समेत सभी मंत्री विधिवत पूजन करेंगे। इसके बाद संगम तट पर बनी जेटी के जरिये त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाएंगे। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, सूर्य प्रताप शाही, स्वतंत्रदेव सिंह, बेबी रानी मौर्य, जयवीर सिंह, लक्ष्मी नारायण चौधरी, धर्मपाल, नंदगोपाल नंदी और अनिल राजभर सहित सभी 21 मंत्री और बाकी स्वतंत्र प्रभार वाले और राज्यमंत्री सहित कुल 54 मंत्री कैबिनेट बैठक में शामिल होने के बाद विधिवत संगम में स्नान करेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें