Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Mahakumbh 330 trains left in a day Railway Minister said do not pay attention to rumours everything very good

महाकुंभ यात्रियों को लेकर एक दिन में निकलीं 330 ट्रेनें, रेलमंत्री बोले- अफवाहों पर ध्यान न दें, सबकुछ बहुत बढ़िया

महाकुंभ में मौनी अमावस्या का स्नान खत्म होने के बाद भी श्रद्धालुओं का रेला जारी है। इनके लिए रेलवे ने खास इंतजाम किए हैं। रेल मंत्री ने कहा कि सबकुछ बहुत बढ़िया चल रहा है। अफवाहों पर ध्यान न दें।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 Feb 2025 04:11 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ यात्रियों को लेकर एक दिन में निकलीं 330 ट्रेनें, रेलमंत्री बोले- अफवाहों पर ध्यान न दें, सबकुछ बहुत बढ़िया

महाकुंभ में सड़क मार्ग से आने वालों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रयागराज आने वाली हर सड़क पर कई-कई किलोमीटर तक जाम लगा हुआ है। लोगों को अपनी ही गाड़ी में 12 से 24 घंटे तक बैठे रहना पड़ रहा है। ट्रेनों में भी भारी भीड़ है। इस बीच रेलवे की तरफ से खुद मंत्री अश्वनी वैष्णव ने दावा किया है कि प्रयागराज के सभी आठ स्टेशनों पर सबकुछ बहुत व्यवस्थित तरीके से चल रहा है। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है। इससे पहले की तरफ से भी प्रयागराज जंक्शन स्टेशन को बंद करने की खबर को अफवाह बताया था। कहा था कि प्रयागराज संगम स्टेशन को केवल बंद किया गया है। इसका कारण भी बताया था।

रेलमंत्रत्री ने सोमवार को कहा कि प्रयागराज में सभी आठ स्टेशनों पर महाकुंभ आने वालों का बहुत अच्छे से व्यवस्थित तरीके से संभाला जा रहा है। राज्य सरकार और मेला प्रशासन के साथ बहुत अच्छे से समन्यवय के साथ काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि रविवार को मेला प्रशासन के सहयोग से प्रयागराज जंक्शन से 330 ट्रेनें निकली हैं। आज भी बहुत व्यवस्थित तरीके से सबकुछ चल रहा है। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर कोई ध्यान नहीं देने की अपील की है।

ये भी पढ़ें:एयरक्राफ्ट से कूदे जवान का नहीं खुला पैराशूट, 1500 फीट से सीधे खेत में गिरा, मौत

वहीं, उत्तर रेलवे की तरफ से कहा गया है कि कुछ मीडिया हाउस द्वारा यह प्रचारित किया जा रहा है कि प्रयागराज जंक्शन को बंद कर दिया गया है। जबकि ऐसा नहीं है। इसके साथ ही कहा कि प्रयाग जिला प्रशासन के आदेश अनुसार उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का प्रयागराज संगम स्टेशन दिनांक 9 फरवरी को अपराह्न 1:30 से दिनांक 14 फरवरी के रात्रि 12:00 बजे तक यात्री आवागमन के लिए बंद रहेगा। इसके साथ ही यह भी अवगत कराना है कि महाकुंभ क्षेत्र में आने वाले अन्य आठ स्टेशनों प्रयागराज छिवकी, नैनी, प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, प्रयाग, फाफामऊ, प्रयागराज रामबाग एवं झूसी से नियमित और स्पेशल ट्रेनों का परिचालन नियमित रूप से चल रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें