दिल्ली से बस में बैठे युवक को जहर देकर सामान हड़पा
Lucknow News - लखनऊ में एक युवक को दिल्ली कौशांबी के पास एक बस में चॉकलेट में मिलाकर जहर दिया गया। युवक बेहोश होकर आलमबाग बस स्टेशन पर उतरा। उसकी मां ने जब बेटे के नंबर से संदिग्ध मैसेज प्राप्त किया, तो वह स्टेशन...

लखनऊ, संवाददाता। दिल्ली कौशांबी के पास से बस में सवार हुए युवक को जहर देकर ठग उसका कीमती सामान लेकर भाग गए। आलमबाग बस स्टेशन पर युवक को बेसुध हालत में उतारा गया। वहीं, बेटे के साथ हुई घटना का पता चलने पर मां आलमबाग कोतवाली पहुंची। इलाज के लिए बेटे को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद मुकदमा दर्ज कराया।
चाकलेट में मिला कर दिया जहर
पक्का बाग निवासी नूरुस सबाह के मुताबिक चार सितंबर 2024 को बेटा शबीब अहमद दिल्ली गया था। साकेत सिटी स्थित एक स्टोर से शबीब ने आईपैड, मैकबुक और कुछ अन्य सामना खरीदा। छह सितंबर को शबीब लखनऊ लौट रहा था। दिल्ली कौशांबी इलाके से वह साहिबाबाद डिपो की बस में सवार हुआ। शबीब के साथ सीट पर एक अन्य युवक बैठा था। जिसने शबीब को चिप्स और चॉकलेट खाने के लिए दिए। उसके बेसुध होते ही युवक सामान लेकर गायब हो गया। आलमबाग बस स्टेशन पर शबीब को बेहोशी की हालत में नीचे उतारा गया। इस बीच नूरुस सबाह के मोबाइल पर बेटे के नम्बर से मैसेज आया। जिसमें एटीएम पिन बताने की बात लिखी थी। नूरुस को संदेह हुआ। दोबारा कॉल मिलाने पर फोन स्विच ऑफ मिला। वह बेटे को तलाशते हुए आलमबाग स्टेशन पहुंची। जहां शबीब के साथ जहरखुरानी की घटना होने का पता चला। नूरुस के मुताबिक वह बेटे को लेकर अस्पताल गई। इलाज पूरा कराने के बाद आलमबाग थाने में तहरीर दी। लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। घटनास्थल दूसरे शहर का होने की बात कही गई। करीब आठ महीने से कई थानों के चक्कर लगाने के बाद दो दिन पहले आलमबाग कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।