Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsYogi Government Prepares for Review Officer and Assistant Review Officer Exam on July 27

प्रदेश के 2000 केंद्रों पर होगी आरओ व एआरओ भर्ती परीक्षा

Lucknow News - - योगी सरकार 27 जुलाई को भर्ती परीक्षा कराने की शुरू कराई तैयारियां लखनऊ,

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 27 April 2025 07:39 PM
share Share
Follow Us on
प्रदेश के 2000 केंद्रों पर होगी आरओ व एआरओ भर्ती परीक्षा

योगी सरकार समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा 27 जुलाई को कराने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रदेश के करीब 2000 केंद्रों पर यह परीक्षा कराई जाएगी। इसमें करीब 10 लाख 76 हजार 4 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप परीक्षा केंद्रों के चयन और निर्धारण के लिए मानक निर्धारित किए गए हैं। इसके लिए जिलों में डीएम की अध्यक्षता में समिति का गठन किया है। इसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एडीएम, डीआईओएस, तकनीकी शिक्षा अधिकारी शामिल हैं। समिति के माध्यम से परीक्षा केंद्रों का निर्धारण दो श्रेणियों में किया गया है। इसमें श्रेणी ‘ए में सरकारी, सहायता प्राप्त स्कूल, राजकीय महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, पॉलिटेक्निक और राजकीय मेडिकल कॉलेज हैं। श्रेणी ‘बी में पूर्व से परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिष्ठित निजी संस्थानों को रखा गया है।

परीक्षा के लिए कुल 2242 केंद्र 480 अभ्यर्थियों की बैठने की क्षमता वाले और 2803 केंद्र 384 अभ्यर्थियों की बैठने की क्षमता वाले चिह्नित किए गए हैं। प्रदेश के 75 में 63 जिलों में 1750 केंद्रों के माध्यम से 763532 अभ्यर्थियों की बैठने की व्यवस्था की गई है। शेष 312472 अभ्यर्थियों के लिए केंद्र चिह्नित किए जा रहे हैं। मानक के अनुसार, परीक्षा केंद्र बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन या कोषागार से 10 किलोमीटर की परिधि में होंगे।

केंद्र शहरी क्षेत्र में होंगे, जिससे अभ्यर्थियों को परिवहन और मूलभूत सुविधाएं आसानी से मिल सके। एक पॉली में अधिकतम पांच लाख अभ्यर्थियों तक की सीमा रखी गई है। मुख्यमंत्री खुद इसकी समीक्षा करेंगे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल की तैनाती, सीसीटीवी निगरानी, फ्लाइंग स्क्वॉड और गोपनीय जांच टीमें लगाई जाएंगी। परीक्षा केंद्रों के आसपास निषेधाज्ञा लागू रहेगी और किसी भी अव्यवस्था या अनुचित गतिविधि पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें