खेल---- चैंपियनशिप के लिए कर्नाटक रवाना हुईं यूपी की लड़कियां
Lucknow News - वाराणसी की काजल पटेल के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की टीम कर्नाटक में आयोजित 39वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए रवाना हो गई है। यूपी हैंडबॉल एसोसिएशन के महासचिव ने खिलाड़ियों के...

कर्नाटक में आयोजित 39वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए शनिवार को वाराणसी की काजल पटेल के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की टीम रवाना हो गई। उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के महासचिव डॉ.आनन्देश्वर पाण्डेय ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम में प्रशिक्षण शिविर की समाप्ति के बाद चयनित खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की। डॉ.आनन्देश्वर ने चयनित खिलाड़ियों को किट वितरित करते हुए बताया कि यूपी की टीम ने पिछली चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था, इस बार उम्मीद है कि टीम अपने प्रदर्शन में सुधार करते हुए प्रदेश का परचम लहराएगी। 39वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप कर्नाटक के मंड्या जिले में 30 अप्रैल से 4 मई तक आयोजित होगी।
टीम में चयनित खिलाड़ी
काजल पटेल-कप्तान, सेजल, स्नेशा चौहान, ऋतिका, अन्तिमा मौर्य, मानसी यादव, पायल, अनाइशा (वाराणसी), मानसी, उप कप्तान (प्रयागराज), नंदिनी (बस्ती), राज कुमारी, सोनम, दर्शन, मानकी देवी, प्रियंका (अयोध्या), शगुन (मिर्जापुर), अन्वेषा, ज्योति (लखनऊ), टीम कोच: सूर्य भान सिंह (वाराणसी), टीम मैनेजर : साक्षी यादव (सुल्तानपुर)।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।