Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUttar Pradesh Signs MoU with Japan for Green Hydrogen Production

प्रदेश सरकार और यामानाशी हाइड्रोजन कंपनी के बीच हुआ एमओयू

Lucknow News - लखनऊ, विशेष संवाददाता। प्रदेश सरकार और जापान की यामानाशी प्रीफेक्चर कंपनी के बीच समझौता ज्ञापन

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 14 Feb 2025 10:03 PM
share Share
Follow Us on
प्रदेश सरकार और यामानाशी हाइड्रोजन कंपनी के बीच हुआ एमओयू

लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश सरकार और जापान की यामानाशी प्रीफेक्चर कंपनी के बीच समझौता ज्ञापन पर शुक्रवार को दस्तखत हुए। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि जापानी की कंपनी यूपी को ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन, बिक्री और भंडारण समेत अन्य सेवाओं में मदद करेगी। यूपी ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन में अग्रणी राज्य बनेगा।

एके शर्मा ने कहा कि पीएम ने देश को 2070 तक नेट जीरो कार्बन इमीशन वाला राज्य बनाने का लक्ष्य रखा है। इसलिए ग्रीन एनर्जी और सौर ऊर्जा के उत्पादन, उपभोग और विपणन में तेजी लानी होगी। यूपी इस दिशा में आगे बढ़ रहा है। प्रदेश में ग्रीन हाइड्रोजन नीति के तहत हर साल एक मिलियन मीट्रिक टन ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन का लक्ष्य है।

एके शर्मा ने कहा कि जापान के सहयोग से प्रदेश के आईआईटी संस्थानों में अनुसंधान व विकास और नवाचार के लिए उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इससे सरकारी शैक्षणिक संस्थानों को अधिकतम 50 करोड़ रुपये तक का वित्तीय प्रोत्साहन मिलेगा। जापान के यामानाशी प्रीफेक्चर (प्रांत) के उप गवर्नर ओसादा ने कहा कि ग्रीन हाइड्रोजन क्षेत्र की विशेषज्ञ कम्पनियां प्रदेश में आकर निवेश करेगी। यूपी और जापान दोनों मिलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर की सप्लाई चेन को बदल सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें