फैम ट्रिप में दिखाई जा रही यूपी की समृद्ध ग्रामीण संस्कृति
Lucknow News - -प्रदेश में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए फैम ट्रिप का आयोजन

लखनऊ, विशेष संवाददाता।
पर्यटन विभाग द्वारा ग्रामीण पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए एक विशेष फैमिलियराइजेशन ट्रिप (फैम ट्रिप) का आयोजन किया गया है। फैम ट्रिप के तहत प्रतिभागियों को प्रदेश के विभिन्न ग्रामीण पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया गया, जिसमें उन्हें राज्य की सांस्कृतिक विरासत, पारंपरिक शिल्प, स्थानीय खानपान और लोककला की झलक देखने को मिली।
फैम ट्रिप में शामिल सदस्यों की चार दिवसीय यात्रा शनिवार से शुरू हुई। पहले दिन उन्हें मथुरा के जैत गांव ले जाया गया। गांव में सक्रिय स्वयं सहायता समूह, स्थानीय संस्कृति और हस्तशिल्प आदि को करीब से देखा। मिट्टी के बर्तन बनाने, पारंपरिक खिलौनों की रचना, लड्डू गोपाल की पोशाक तैयार करने और तुलसी माला बनाने की प्रक्रिया को करीब से अनुभव किया। इससे जुड़ी महिलाओं से विस्तार से जानकारी भी ली।
फैम ट्रिप में शामिल ब्रिटेन से आई कम्युनिटी टूरिज्म सलाहकार और कहानीकार एलिसा स्पैम्पिनाटो तथा पत्रकार पूनम गुप्ता मथुरा के कालिया नाग मंदिर में एक विशेष गाइडेड स्टोरी टेलिंग सत्र का हिस्सा बने। ट्रिप के दूसरे दिन दल के सदस्यों को मथुरा से आगरा के समीप स्थित कछपुरा गांव की यात्रा कराई जाएगी। आगंतुक हेरिटेज वॉक के दौरान 11 सीढ़ी और हुमायूं मस्जिद देखेंगे। चमड़े की पारंपरिक सामग्री बनाने और जरी-जरदोजी कढ़ाई में निपुण महिलाओं से भी मिलेंगे।
तीसरे दिन वे मैनपुरी के भावंत और सहन गांव की यात्रा करेंगे। सिंघाड़े की खेती भी देखेंगे। अपने हाथों से मिट्टी के बर्तन बनाने, तरकशी कला का अनुभव और स्थानीय व्यंजनों का आनंद लेंगे। सहन गांव में स्थानीय हस्तशिल्प को देखने के बाद बुलंदशहर के सिकरपुर गांव के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। वहां शिकारपुर में बागान ऑर्चर्ड रिट्रीट का आनंद लेंगे। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि इस प्रकार की यात्राएं प्रदेश के अनछुए पर्यटन स्थलों को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने में सहायक होंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।