Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUttar Pradesh Pensioners Approved for 2 Inflation Relief Increase Effective January 2025

पेंशनरों को भी दो प्रतिशत वृद्धि के साथ महंगाई राहत मंजूर

Lucknow News - लखनऊ। विशेष संवाददाता यूपी के पेंशनरों व पारिवारिक पेंशनरों को भी महंगाई राहत की

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 24 April 2025 08:57 PM
share Share
Follow Us on
पेंशनरों को भी दो प्रतिशत वृद्धि के साथ महंगाई राहत मंजूर

लखनऊ। विशेष संवाददाता यूपी के पेंशनरों व पारिवारिक पेंशनरों को भी महंगाई राहत की मंजूरी मिल गई है। इसके तहत इन्हें महंगाई राहत की दो प्रतिशत वृद्धि के साथ एक और किस्त मिलेगी होगी।

अपर मुख्य सचिव वित्त दीपक कुमार ने इस संबंध में गुरुवार को शासनादेश जारी कर दिया। यह दर एक जनवरी 2025 से लागू होगी। पेंशनरों को अनुमन्य महंगाई राहत में इस बढ़ोत्तरी के बाद पेंशन पर अनुमन्य महंगाई राहत की दर 53 प्रतिशत से बढ़कर एक जनवरी, 2025 से 55 प्रतिशत हो जाएगी। महंगाई राहत की ऐसी धनराशि जो एक रुपये के आधे से कम होगी, उसे नजरअंदाज कर दिया जाएगा, जबकि आधे से अधिक को पूर्ण रुपये के रूप में लिया जाएगा।

इसके अलावा अखिल भारतीय सेवाओं के पेंशनर्स व पारिवारिक पेंशनर्स को महंगाई राहत दिए जाने का शासनादेश भी गुरुवार को वित्त विभाग ने जारी कर दिया। इसे महंगाई राहत की दर 53 प्रतिशत से बढ़ाकर 55 प्रतिशत की गई है। इससे पहले पांचवे, छठवें वेतमान वाले कार्मिकों व अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों का डीए बढ़ने संबंधी आदेश जारी हुआ था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें