Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUttar Pradesh Lokayukta Recovers 55 Lakhs from Late MLA s Son After Investigation

पूर्व विधायक के बेटे से 55 लाख की वसूली की गई

Lucknow News - लोकायुक्त की जांच के बाद हुई वसूली लखनऊ, प्रमुख संवाददाता वाराणसी में गाजीपुर के पूर्व

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 24 Feb 2025 09:12 PM
share Share
Follow Us on
पूर्व विधायक के बेटे से 55 लाख की वसूली की गई

लोकायुक्त की जांच के बाद हुई वसूली लखनऊ, प्रमुख संवाददाता

वाराणसी में गाजीपुर के पूर्व विधायक दीनानाथ पाण्डेय ने वर्ष 2018 में अपनी निधि से 50 लाख रुपये अपने बेटे मनीष पाण्डेय के कालेज बाबा विश्वनाथ महाविद्यालजय लखनपुर को दे दिए थे। चोलापुर निवासी संतोष कुमार चौबे की शिकायत पर लोकायुक्त की जांच शुरू हुई। जांच में दीनानाथ के दोषी मिलने पर लोकायुक्त जस्टिस संजय मिश्र ने वसूली के आदेश दिए थे। इस वसूली में काफी विलम्ब हुआ। इस पर विधानसभा में सवाल उठा और वसूली में देरी के बारे में जवाब मांगा गया।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इस संबंध में लोकायुक्त को जवाब दिया था कि यह प्रकरण गाजीपुर डीएम के अधिकार क्षेत्र का था। शासन के पत्र पर आठ फरवरी, 2024 को मुख्य विकास अधिकारी वाराणसी ने अवगत कराया कि इस मामले में ब्याज सहित 55 लाख रुपये राजकोष में जमा कर दिए गए है। पूर्व विधायक का निधन हो चुका है। उनके बेटे ने इस धनराशि को जमा किया है। जवाब में डिप्टी सीएम ने यह भी लिखा कि स्पष्टीकरण ज्ञापन को पेश करने में प्रक्रियात्मक विलम्ब हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें