मुख्यमंत्री 29 को देवरियावासियों को विकास की सौगात देंगे
Lucknow News - -लगभग 676.32 करोड़ की दी जाएगी सौगात, जनसभा में आमजन से स्थापित करेंगे संवाद

लखनऊ, विशेष संवाददाता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार 29 अप्रैल को देवरिया के दौरे पर रहेंगे। वे वहां राजकीय महाविद्यालय, पड़ियापार, विकासखंड देसही में विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री यहां लगभग 676 करोड़ 32 लाख की कुल 501 परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें 253.64 करोड़ की 341 परियोजनाओं का लोकार्पण व 422.67 करोड़ से अधिक की 160 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
जिला पंचायत की सर्वाधिक 215 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण
मुख्यमंत्री 341 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसमें सर्वाधिक परियोजनाएं जिला पंचायत की होंगी। जिला पंचायत की 215 परियोजनाएं (2259.03 लाख) हैं। वहीं लोक निर्माण की 29, नमामि गंगे व ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की 26, सिंचाई व जल संसाधन विभाग की 12 तथा नगर पालिका परिषद गौरा बरहज की 10 परियोजना का लोकार्पण करेंगे।
लोक निर्माण की 28 परियोजनाओं का होगा शिलान्यास
यहां सर्वाधिक लोकनिर्माण विभाग की परियोजनाओं का शिलान्यास होगा। लोकनिर्माण की 28, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग व सिंचाई-जल संसाधन विभाग की 15-15, नगर पंचायत लार की 14, जिला नगरीय विकास अभिकरण की 13, आयुष- नियोजन विभाग की 11-11 परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।