योगी ने उपराष्ट्रपति व रक्षा मंत्री से की मुलाकात, ताजा हालातों पर मंथन
Lucknow News - -यूपी के हालात पर दी रक्षा मंत्री व उपराष्ट्रपति को जनकारी -आज अमित शाह व

लखनऊ, विशेष संवाददाता
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को दिल्ली में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। साथ ही उन्होंने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की। मुख्यमंत्री का सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने की संभावना है। माना जा रहा है इस दौरान दोनों नेताओं से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार आदि के बारे में चर्चा होगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को शाहजहांपुर, हरदोई और हापुड़ में गंगा एक्सप्रेसवे का निरीक्षण किया और उसके बाद वह दिल्ली रवाना हो गए। वहां मुख्यमंत्री ने पहले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की और उन्हें राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। साथ ही पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पैदा हुए हालात के मद्देनज़र राज्य सरकार द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में भी बताया। इसके बाद उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भी ताजा हालात के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
सूत्रों का कहना है कि कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अमित शाह से मुलाकात करेंगे। वहीं उनका पीएम नरेंद्र मोदी से भी मिलने की संभावना है। इस दौरान मुख्यमंत्री पीएम को गंगाा एक्सप्रेसवे के उद्घाटन समारोह के लिए आमंत्रित कर सकते हैं। वहीं दोनों नेताओं से प्रदेश सरकार के साथ ही प्रदेश संगठन को लेकर मंथन हो सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।