Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUttar Pradesh Budget Focuses on Comprehensive Development Bhupendra Chaudhary

विकास के चारों पहियों को दी गई है बजट में तरजीह - भूपेंद्र चौधरी

Lucknow News - लखनऊ, विशेष संवाददाता। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने यूपी के बजट को रविवार को

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 23 Feb 2025 07:56 PM
share Share
Follow Us on
विकास के चारों पहियों को दी गई है बजट में तरजीह - भूपेंद्र चौधरी

लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने यूपी के बजट को रविवार को सर्वसमावेशी बताते हुए कहा कि विकास के चारों पहियों पर बजट में ध्यान दिया गया है। कृषि, एमएसएमई, निवेश और निर्यात वे चार पहिए हैं, जो अर्थव्यवस्था को आगे ले जाते हैं। ये बजट यूपी को एक ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी की तरफ ले जाने वाला है। भूपेंद्र प्रदेश भाजपा कार्यालय में मीडिया से बजट के बारे में बात कर रहे थे।

भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्र सरकार का बजट भी सभी वर्गों को समाहित करके आगे ले चलने वाला है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में यूपी प्रधानमंत्री के विजन को साकार कर रहा है। यूपी के बजट में अगले 25 साल का रोडमैप है। इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर 22 फीसदी, शिक्षा पर 13 फीसदी, कृषि पर 11फीसदी, चिकित्सा व स्वास्थ्य क्षेत्र में 6फीसदी, और सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों पर 4 फीसदी संसाधन आवंटित किए गए हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने इसके बाद यूपी के बजट के सभी प्रमुख बिंदुओं पर प्रकाश डाला और कहा कि हर वर्ग और हर क्षेत्र को आगे ले जाने का दृष्टिकोण इस बजट में है।

कोई दिक्कत नहीं, जिला अध्यक्षों की सूची जल्द

एक सवाल के जवाब में भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा के जिला अध्यक्षों की सूची में कहीं कोई तकनीकी पेच नहीं हैं। सभी लोगों से बात की जा रही है। दिल्ली विधानसभा चुनावों और महाकुम्भ की वजह से प्रक्रिया में थोड़ी रुकावट आई थी। अब इस दिशा में काम आगे चल रहा है। जल्द ही सूची जारी होगी। भाजपा देश की इकलौती राजनीतिक पार्टी है, जिसमें सभी वर्गों के हितों का ध्यान रखा जाता है। महिलाओं, दलितों, पिछड़ों, अगड़ों और समाज के सभी वर्गों को उचित प्रतिनिधित्व दिया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें