Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUttar Pradesh and Japan Strengthen Student Exchange and Academic Partnerships

छात्र विनिमय कार्यक्रम और अकादमिक साझेदारी को बढ़ाएंगे यूपी और जापान

Lucknow News - लखनऊे प्रमुख संवाददाता। यूपी और जापान छात्र विनिमय कार्यक्रम और अकादमिक साझेदारी को बढ़ाएंगे। उच्च

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 12 Feb 2025 08:53 PM
share Share
Follow Us on
छात्र विनिमय कार्यक्रम और अकादमिक साझेदारी को बढ़ाएंगे यूपी और जापान

लखनऊे प्रमुख संवाददाता यूपी और जापान छात्र विनिमय कार्यक्रम और अकादमिक साझेदारी को बढ़ाएंगे। उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और राज्य मंत्री रंजनी तिवारी तथा जापान के यामानाशी प्रांत के प्रतिनिधिमंडल के साथ छात्र विनिमय कार्यक्रम और अकादमिक साझेदारी पर सहमति बन गई है। जापानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व यामानाशी प्रांत के उप-गवर्नर को-ओसादा कर रहे थे, जिनके साथ अंतरराष्ट्रीय रणनीति प्रभाग के निदेशक कोइची फुरुया और यामानाशी सरकार के सलाहकार नीरेंद्र उपाध्याय भी मौजूद थे।

बैठक में शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ाने, अकादमिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने तथा उत्तर प्रदेश में विश्वस्तरीय संस्थानों की स्थापना की संभावनाओं पर चर्चा हुई। मुख्य रूप से छात्र विनिमय कार्यक्रम, छात्रवृत्तियां और अकादमिक साझेदारियों पर विचार किया गया।

इस दौरान योगेंद्र उपाध्याय ने ‘उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा प्रोत्साहन नीति 2024 पर प्रकाश डालते हुए प्रदेश में शिक्षा के अनुकूल वातावरण और अधोसंरचनात्मक सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि हम यामानाशी प्रांत के साथ छात्र विनिमय कार्यक्रमों और अकादमिक साझेदारी को सक्रिय रूप से बढ़ावा देंगे, जिससे जापानी छात्रों को उत्तर प्रदेश में सीखने और नवाचार करने का समृद्ध अनुभव मिलेगा। उन्होंने पश्चिमी सिडनी विश्वविद्यालय के साथ नोएडा में परिसर स्थापित करने के हालिया समझौते का उदाहरण देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश वैश्विक शिक्षा केंद्र के रूप में उभर रहा है।

यामानाशी प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश और जापान की सांस्कृतिक समानताओं पर बल देते हुए आश्वासन दिया कि यूपी के छात्र जापान में खुद को अपने दूसरे घर जैसा महसूस करेंगे, जो भारतीय छात्र जापान पढ़ने आएंगे उनके माता-पिता के लिए बीमा सुरक्षा प्रदान करने की योजनाओं पर भी चर्चा की गई, जिसे दोनों क्षेत्रों के बीच गहरे सौहार्द का प्रतीक बताया गया।

राज्यमंत्री रंजनी तिवारी ने इस अवसर पर कहा कि उत्तर प्रदेश जापान की उन्नत तकनीकों का लाभ उठाकर अपनी शिक्षा प्रणाली को और सशक्त बनाएगा। जापानी प्रतिनिधिमंडल ने भविष्य में सहयोग को और विस्तार देने की प्रतिबद्धता जताई। उप-गवर्नर को-ओसादा ने कहा कि इस वर्ष के अंत तक जापान के शीर्ष कंपनियों के सीईओ सहित एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश आएगा, जो प्रौद्योगिकी, पर्यटन, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाएं तलाशेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें