Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUP Expressways to Get Air-Conditioned Toilets Snack Outlets Allowed at Petrol Pumps

एयरपोर्ट की तर्ज पर एक्सप्रेसवे पर बनेंगे वातानुकूलित टायलेट

Lucknow News - 45 दिन में बनाने होंगे टायलेट, अन्यथा पेट्रोल पम्पों संचालकों पर कार्रवाई पेट्रोल पम्पों

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 7 Feb 2025 07:40 PM
share Share
Follow Us on
एयरपोर्ट की तर्ज पर एक्सप्रेसवे पर बनेंगे वातानुकूलित टायलेट

-अन्यथा पेट्रोल पम्पों संचालकों पर कार्रवाई -एयरपोर्ट की तर्ज पर एक्सप्रेसवे पर बनेंगे वातानुकूलित टॉयलेट

-पेट्रोल पम्पों पर बिक सकेंगे स्नेक्स आउटलेट खोलने की मिली अनुमति

लखनऊ, विशेष संवाददाता

यूपी के एक्सप्रेसवे पर वातानुकूलित टॉयलेट बनेंगे। एयरपोर्ट में बने टॉयलेट की तरह इनका निर्माण होगा। यह टॉयलेट आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे व अन्य एक्सप्रेसवे पर बनेंगे। यह काम 45 दिन में पूरा करना होगा वर्ना पेट्रोल पंप संचालकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने शुक्रवार को यूपीडा व पेट्रोलियम कंपनियों के अधिकारियों की बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यूपीडा के एक्सप्रेस-वे के निकट पेट्रोल पम्पों पर वातानुकूलित टॉयलेट डेढ़ माह के भीतर बना लिया जाएं। उन्होंने कहा कि समय-सीमा के भीतर टॉयलेट का निर्माण नहीं होने पर सम्बन्धित पेट्रोल पम्पों के विरुद्ध की सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि पेट्रोल पम्प पर महिला एवं पुरुष के लिए अलग-अलग ट्वायलेट होना अनिवार्य है। साथ ही पेयजल व स्वच्छता जैसी अन्य बुनियादी सुविधाएं होनी चाहिएं। उन्होंने कहा कि पेट्रोल पम्प संचालकों को बुनियादी सुविधाओं तथा स्वच्छता का विशेष तौर पर ध्यान रखना होगा। इसके अलावा पेट्रोल पम्पों पर स्नैक्स की दुकान खोलने की भी अनुमति प्रदान की जाए। निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे पर भी दोनों ओर जनसुविधा परिसर बनाए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें