सीएमएस छात्रों को देश विदेश के विश्वविद्यालयों के कोर्स और स्कॉलरशिप की जानकारी मिली
Lucknow News - -सीएमएस में उच्च शिक्षा के लिये आयोजित किया गया ‘यूनिवर्सिटी फेयर लखनऊ, कार्यालय संवाददाता

-सीएमएस में उच्च शिक्षा के लिये आयोजित किया गया ‘यूनिवर्सिटी फेयर लखनऊ, कार्यालय संवाददाता
सीएमएस की गोमतीनगर प्रथम कैम्पस और गोमतीनगर विस्तार शाखा में मंगलवार को आयोजित ‘यूनिवर्सिटी फेयर में छात्रों को देश और विदेश के विश्वविद्यालयों में दाखिला, स्कॉलरशिप और पाठ्यक्रमों की जानकारी मिली। फेयर में आए आस्ट्रेलिया, इंग्लैण्ड, अमेरिका, हांगकांग, दुबई समेत देश-विदेश के 100 से अधिक विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों ने कामर्स, आर्ट्स एवं साइंस स्ट्रीम के छात्रों की जिज्ञासाओं और शंकाओं समाधान बताया। ताकि 12वीं कक्षा के बाद छात्र अपनी रुचि के अनुसार कोर्स का चुनाव कर सकें और स्वयं को उसके लिए तैयार कर योजनाबद्ध तरीके से लक्ष्य हासिल कर सपनों को साकार कर सकें।
सीएमएस प्रबन्धक प्रो. गीता गांधी किंगडन ने छात्रों से संवाद कर इन्हें उच्च सफलता के लिये मार्गदर्शन दिया। उन्होंने छात्रों से कहा कि यूनिवर्सिटी फेयर का उद्देश्य 12वीं के पास छात्र किसी द्विविधा में न रहें। उन्हें अपना लक्ष्य मालूम हो और वे मानसिक रूप से सशक्त रहें। सीएमएस का भरसक यही प्रयास है कि भावी पीढ़ी को उज्जवल भविष्य की अपार संभावनाएं मिल सकें। गोमतीनगर प्रथम कैंपस में कामर्स व आटर्स और गोमती नगर विस्तार शाखा में साइंस स्ट्रीम के छात्रों ने उच्चशिक्षा से जुड़ी जानकारी हासिल की। फेयर में शामिल कक्षा 11 व 12 के हजारों छात्रों को विदेश में उच्चशिक्षा, स्कॉलिस्टिक एप्टीट्यूट टेस्ट (सैट) एवं एडवांस प्लेसमेन्ट (एपी) प्रोग्राम की जानकारी मिली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।