Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUnity Cup Cricket Tournament Honors Late Dr Sachin Awasthi in Lucknow

डॉ. सचिन की याद में यूनिटी कप क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ

Lucknow News - लखनऊ में लोहिया संस्थान में हड्डी रोग विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सचिन अवस्थी की याद में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस यूनिटी कप का उद्घाटन डॉ. सीएम सिंह ने किया। टूर्नामेंट का उद्देश्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 24 Feb 2025 09:16 PM
share Share
Follow Us on
डॉ. सचिन की याद में यूनिटी कप क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ

लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। लोहिया संस्थान में हड्डी रोग विभाग के पूर्व अध्यक्ष स्व. डॉ. सचिन अवस्थी की याद में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। यूनिटी कप स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन संस्थान के निदेशक डॉ. सीएम सिंह ने किया।

टूर्नामेंट का उद्घाटन के बाद निदेशक डॉ. सीएम सिंह ने बल्लेबाजी क्षमता का प्रदर्शन किया। जिससे दर्शकों को बहुत आनंद आया। मैच में मुख्य सीएमएस डॉ. अजय सिंह, डॉ. विक्रम सिंह, डॉ. भुवन, डॉ. अन्शुमान पांडेय, डॉ. दिनकर कुलश्रेष्ठ, डॉ. आलोक, डॉ. संजीत, डॉ. विकास वर्मा, डॉ. विनीत समेत अन्य डॉक्टर-कर्मचारी मौजूद रहे। निदेशक ने कहा कि यूनिटी कप स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट डॉ. सचिन अवस्थी की याद में किया गया। डॉ. सचिन ने संस्थान के हड्डी रोग विभाग को ऊंचाईयों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। टूर्नामेंट का मकसद चिकित्सा जगत में खेल भावना, टीम वर्क और सामंजस्य को बढ़ावा देना है। स्व. डॉ. सचिन की विरासत का जश्न मनाने, उनके द्वारा प्रदर्शित खेल भावना और मित्रता की भावना का प्रतीक है। टूर्नामेंट के 20 अप्रैल को अंतिम मैच और पुरस्कार समारोह के साथ समापन होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें