अंडर 14 क्रिकेट के लिए दो दिन करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन
Lucknow News - लखनऊ में 15 मई से अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ ने नए खिलाड़ियों के पंजीकरण के लिए 30 अप्रैल और 1 मई तक समय निर्धारित किया है। आधार कार्ड के बिना खिलाड़ी को खेलने...

लखनऊ, संवाददाता। क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (सीएएल) की देखरेख में अंडर 14 के खिलाड़ियों के लिए 15 मई से क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। एसोसिएशन ने दो दिन के लिए अंडर 14 के नए खिलाड़ियों के पंजीकरण खोला जा रहा है। यह पंजीकरण 30 अप्रैल और एक मई तक के लिए खुला रहेगा। खिलाड़ी एसोसिएशन के कार्यालय जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। बिना आधार कार्ड के किसी भी खिलाड़ी को खेलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जिस टीम के पास अंडर 14 के अधिक खिलाड़ी हों वह दो टीमें भी खिला सकता है। शर्त यह कि खिलाड़ियों के नाम आधार नंबर के साथ पहले से देने होंगे। जिस क्लब या एकेडमी के पास कम खिलाड़ी हैं वह किसी अन्य क्लब या एकेडमी से सम्पर्क कर अपनी पूरी टीम बनाकर खिला सकता है। क्लब एवं एकेडमी पहले उन्हीं खिलाड़ियों को मैच खेलने का अवसर दे जिन खिलाड़ियों ने अंडर 14 की चयन प्रक्रिया के लिए फार्म भरा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।