Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTransport Department Issues Notices to 28 RTOs and 51 Dealers for Irregular Vehicle Registrations

28 एआरटीओ और 51 डीलरों को परिवहन विभाग ने नोटिस दिया

Lucknow News - लखनऊ में परिवहन विभाग ने 28 आरटीओ और 51 डीलरों को नोटिस जारी किया है। इन डीलरों ने जनवरी से मार्च के बीच बिना रजिस्ट्रेशन के वाहनों की डिलीवरी की। लापरवाही के कारण रजिस्ट्रेशन से जुड़ी फाइलें लंबित...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 22 April 2025 07:38 PM
share Share
Follow Us on
28 एआरटीओ और 51 डीलरों को परिवहन विभाग ने नोटिस दिया

इन डीलरों ने बिना रजिस्ट्रेशन के ही वाहन दे दिए एआरटीओ की लापरवाही उजागर होने पर हुई कार्रवाई

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता

परिवहन विभाग ने प्रदेश के 28 आरटीओ और 51 डीलरों को नोटिस जारी किया है। इन लोगों ने जनवरी से मार्च के बीच वाहन पोर्टल पर दर्ज डाटा के विश्लेषण प्रक्रिया का पालन नहीं किया। डीलरों ने बिना रजिस्ट्रेशन के वाहन खरीदारों को दिए। इसी तरह एआरटीओ भी आफिस में फाइलों की ठीक से निगरानी न करने का आरोप है। इनकी लापरवाही से रजिस्ट्रेशन से जुड़ी फाइलें लम्बित रही। विभाग की ओर से जनवरी से मार्च के बीच निगरानी कराई गई थी।

14 दिन में जवाब मांगा गया

परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह के मुताबिक जिन 51 डीलरों को नोटिस दिया गया है, उन्हें 14 दिन में अपना जवाब देने को कहा गया है। इन डीलरों में लखनऊ का एक बड़ा डीलर भी शामिल है। उसने सबसे ज्यादा वाहन बिना पंजीकरण के शोरूम से बाहर निकाले हैं। संतोषजनक जवाब न मिलने पर डीलरों के ट्रेड सर्टिफिकेट को निरस्त कर दिया जाएगा।

नागरिकों को परेशानी होने पर कार्रवाई तय

परिवहन आयुक्त ने साफ कहा कि विभाग से जुड़ी सेवाओं का लाभ नागरिकों को समय से मिलना चाहिए। अगर नागरिकों को किसी तरह की परेशानी हो रही है तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने चेतावनी दी कि डीलर और विभाग के अफसरों ने लापरवाही बरती तो कार्रवाई तय है।

ये लापरवाही सामने आई

-वाहन मालिकों को समय से रजिस्ट्रेशन पेपर नहीं मिले

-रजिस्ट्रेशन से पहले ही वाहनों की डिलीवरी की गई

-अपठनीय,अधूरे और गलत दस्तावेजों की बार-बार अपलोडिंग

-विभाग द्वारा फाइल लौटाने पर भी सुधार नहीं किया गया

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें