Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTragic Road Accident in BKT Claims Lives of Father and Son Family in Grief

बरेली के ध्यानार्थ:: हादसे में जान गंवाने वाले पिता-पुत्र का एक साथ अंतिम संस्कार

Lucknow News - बीकेटी के देवरी रुखारा में हुए सड़क हादसे में पिता विकास चंद्र हजेला (70) और पुत्र गौरव हजेला (42) की जान चली गई। दोनों का अंतिम संस्कार बैकुंठ धाम में एक साथ हुआ। गौरव इंग्लैंड से भारत लौटकर टाइल्स...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 25 April 2025 10:34 PM
share Share
Follow Us on
बरेली के ध्यानार्थ:: हादसे में जान गंवाने वाले पिता-पुत्र का एक साथ अंतिम संस्कार

बीकेटी के देवरी रुखारा में हुए सड़क हादसे में जान गंवाने वाले पिता-पुत्र का अंतिम संस्कार शुक्रवार को एक साथ बैकुंठ धाम के विद्युत शवदाह गृह में हुआ। पोस्टमार्टम के बाद पिता और भाई का शव देख गरिमा रोते-रोते बेसुध हो गई। परिवार के लोगों ने किसी तरह उन्हें संभाला। वहीं, बहू और पोते का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पिता के बुलाने पर इंग्लैंड से नौकरी छोड़कर आया था

जोधपुर स्थित बैंक में कार्यरत गरिमा परिवार के साथ शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम हाउस पहुंची। पोस्टमार्टम के बाद पिता विकास चंद्र हजेला (70) व भाई गौरव हजेला (42) का शव देख वह बिलख पड़ीं। परिवार के लोगों ने उन्हें किसी तरह संभाला। उन्होंने बताया कि गौरव इंजीनियरिंग करने के बाद इंग्लैंड में नौकरी कर रहा था। पिता विकास चंद्र के कई बार बुलाने पर वह आठ वर्ष पहले भारत आ गया था और टाइल्स का व्यवसाय शुरू किया था। बुधवार देर रात विकास चंद्र परिवार के साथ बरेली से अर्टिगा कार से अयोध्या दर्शन के लिए निकले थे। गुरुवार सुबह छह बजे बीकेटी के देवरी रुखारा में सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली में कार टकराने से विकास और बेटे गौरव की मौके पर मौत हो गई थी। हादसे में गौरव की पत्नी प्राची, बेटा अयान व ड्राइवर अर्पित घायल हो गया था।

पत्नी व बेटे को नहीं दी गई जानकारी

परिवार के लोगों ने बताया कि गौरव की पत्नी प्राची और बेटे अयान का इलाज चल रहा है। होश आने पर प्राची अपने पति, बेटे और ससुर के बार में पूछ रही थी की वो कहां हैं। उसे बताया गया कि उनका इलाज चल रहा है। वह लोग बिल्कुल ठीक हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें