Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTragic Road Accident DCM Crashes into Dumper Driver Dies After Being Trapped

किसान पथ पर खड़े डंपर में घुसी डीसीएम,ड्राइवर की मौत

Lucknow News - अग्निशमन कर्मियों ने कटर से डीसीएम काटकर ड्राइवर को निकाला एक घंटे डीसीएम में फंसा

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 8 Feb 2025 08:56 PM
share Share
Follow Us on
किसान पथ पर खड़े डंपर में घुसी डीसीएम,ड्राइवर की मौत

बीकेटी स्थित किसान पथ पर शनिवार सुबह मौरंग लदे खड़े डंपर में पीछे से आ रही डीसीएम घुस गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियां 50 मीटर तक घिसटती चली गई। टक्कर से डीसीएम का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। ड्राइवर केबिन में ही फंस गया। अग्निशमन कर्मियों ने डीसीएम का केबिन काटकर ड्राइवर को निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। एक घंटे तक ड्राइवर केबिन में ही फंसा रहा। उधर, डंपर ड्राइवर हादसे के बाद मौके से भाग निकला। सीतापुर के लक्ष्मीनगर निवासी मनीष यादव (38) डीसीएम पर डिटर्जेंट के पैकेट लादकर सीतापुर जा रहा था। शनिवार सुबह छह बजे वह बीकेटी स्थित किसान पथ पर इंदौराबाद के पास पहुंचा तभी सड़क किनारे मौरंग लदे डंपर में घुस गया। टक्कर से डीसीएम का केबिन अंदर की ओर घुस गया। ड्राइवर मनीष यादव गाड़ी में ही फंस गया। पुलिसकर्मियों ने ड्राइवर को केबिन से बाहर निकालने का प्रयास किया पर सफलता नहीं मिली। पुलिस टीम ने अग्निशमन कर्मियों को सूचित किया। कुछ ही देर में एफएसओ बीकेटी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। जेसीबी मंगाकर पहले दोनों गाड़ियों को अलग कराया। इसके बाद गैस कटर की मदद से एक घंटे की मशक्कत कर डीसीएम की बॉडी काटकर ड्राइवर को बाहर निकाल कर अस्पताल भेजवाया, जहां डॉक्टरों ने मनीष को मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर बीकेटी के मुताबिक दोनों गाड़ियों को कब्जे में ले लेया गया है। नंबर के आधार पर डंपर ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

सड़क पर 50 मीटर तक टायर रगड़ने के निशान मिले

राहगीरों के मुताबिक हादसे के समय डीसीएम की रफ्तार काफी तेज थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टक्कर के बाद दोनों गाड़ियां करीब 50 मीटर तक घिसटती गई। सड़क पर टायर रगड़ने के निशान भी हैं। तेज रफ्तार होने से केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

पहले भी खड़ी गाड़ी में टकराकर जा चुकी है जान

3 फरवरी : बंथरा स्थित बनी पुल के पास खड़े डीसीएम में बाइक घुसी, ड्राइवर की मौत

2 फरवरी : गोसाईंगंज में श्रद्धालुओं की कार खड़े ट्रेलर में घुसी, एक की मौत हो गई। छह लोग घायल हो गए।

8 दिसंबर : लखनऊ-फैजाबाद हाइवे पर रविवार को तिवारीगंज में खड़े लोडर में तेज रफ्तार स्कार्पियो घुस गई, पत्नी की मौत पति घायल

10 नवंबर: आगरा एक्सप्रसे पर सरिया लदे ट्रक में कार टकराने से तीन दोस्तों की मौत

11 नवंबर: आगरा एक्सप्रेसवे पर खड़े कंटेनर में टकराई एसयूवी, एक की मौत

12 नंवबर: बिजनौर अनूप खेड़ा के पास ट्राला में डीसीएम टकराने से ड्राइवर की मौत

17 सितंबर : मड़ियांव में सड़क किनारे खड़ी क्रेन में घुसी कार, दो दोस्तों की मौत

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें