Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTraffic Signal Hazard at Nishatganj Urgent Action Needed to Prevent Accidents

सड़क के बीच लगे खंभे को हटाने के लिए हादसे का इंतजार

Lucknow News - निशातगंज में डायट के सामने ट्रैफिक जाम को खत्म करने के लिए रूट डायवर्ट किया गया है, लेकिन वहां का ट्रैफिक लाइट का खंभा सड़क के बीच में रह गया है। इससे हादसे का खतरा बढ़ गया है। पहले भी इस खंभे से...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 18 April 2025 10:23 PM
share Share
Follow Us on
सड़क के बीच लगे खंभे को हटाने के लिए हादसे का इंतजार

ट्रैफिक पुलिस ने निशातगंज में डायट के सामने स्थित तिराहे पर अक्सर लगने वाले जाम को खत्म करने के लिए रूट डायवर्ट कर यातायात को सुगम तो बना दिया है पर रूट डायवर्जन के कारण निष्प्रयोज्य हुए वहां के ट्रैफिक लाइट के खंभे को नहीं हटाया गया। अब यह खंभा सड़क के बीचों बीच आ गया है, जिसके कारण कभी भी कोई हादसा हो सकता है। निशातगंज में डायट के पास स्थित तिराहा कंजस्टेड होने के कारण आए दिन वहां जाम लगता था। निशातगंज की तरफ से आने वाला ट्रैफिक जब यहां पहुंचता था तो रेड सिगनल होने पर वाहनों की कतार निशातगंज ओवरब्रिज तक पहुंच जाती थी। गोमती नदी के पुल की तरफ से आने वाले ट्रैफिक के रुकने पर डायट के सामने से लेकर पुल तक वाहनों की कतार लगती थी। ग्रीन सिगनल होने के बावजूद कतार में लगे वाहनों को निकलने में काफी समय लग जाता था। तीसरा रास्ता मेट्रो अपार्टमेंट की तरफ से आता-जाता है। कमोवेश उधर के ट्रैफिक की भी यही स्थिति बनी रहती थी। इस जाम को खत्म करने के लिए ही यहां पर ट्रैफिक सिगनल को खत्म करते हुए निशातगंज से आने वाले ट्रैफिक को मेट्रो अपार्टमेंट की तरफ से घुमा कर वापस निशातगंज पुल की तरफ लाया जाने लगा। उसी क्रम में निशातगंज पुल से आने वाला ट्रैफिक भी मेट्रो अपार्टमेंट की तरफ जाने लगा, जिससे यहां जाम की समस्या खत्म हो गई। रूट डायवर्ट करने के लिए वाहनों को ज्यादा जगह मिले, इसके लिए यहां के डिवाइडर को भी खिसकाया गया पर बीच में लगे ट्रैफिक सिगनल के खंभे को वैसे ही छोड़ दिया गया। अब यह खंभे हादसे को आमंत्रित कर रहा है।

बीच में लगे खंभे से पूर्व में हो चुकी है मौत

मेट्रो अपार्टमेंट की तरफ जाने वाले मार्ग को जब चौड़ा किया गया था तब वहां लगे बिजली के खंभे को किनारे की ओर शिफ्ट नहीं गया था। साल भर पहले इसी खंभे से टकरा कर एक बाइक सवार की मौत हो चुकी है। कई अन्य बाइक और चारपहिया सवार भी खंभे से टकरा कर घायल हो चुके हैं।

कोट:

सड़क के बीच में लगे खंभे को हटाने का काम नगर निगम का है। इस संबंध में नगर निगम को पत्र लिखा जा चुका है। उम्मीद है कि नगर निगम अपना काम शीघ्र करेगा, ताकि लोगों को परेशानी न हो।

प्रबल प्रताप सिंह, डीसीपी ट्रैफिक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें