Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTraffic Management Efforts for Maha Shivratri Bath at Kumbh Mela

एक एडीजी और चार आईजी को ट्रैफिक व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी

Lucknow News - महाकुम्भ में महाशिवरात्रि स्नान पर बेहतर यातायात व्यवस्था के लिए एक और कवायद रेंज के

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 23 Feb 2025 07:45 PM
share Share
Follow Us on
एक एडीजी और चार आईजी को ट्रैफिक व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी

-महाकुम्भ में महाशिवरात्रि स्नान पर बेहतर यातायात व्यवस्था के लिए एक और कवायद -रेंज के आईजी अपने क्षेत्र में देखेंगे यातायात व्यवस्था

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता

प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ में महाशिवरात्रि पर स्नान के दिन ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए डीजीपी मुख्यालय ने एक और कवायद की है। इसके लिए एक एडीजी और चार आईजी स्तर के अधिकारियों को प्रयागराज भेजा गया है। साथ ही रेंज के आईजी को अपने अधीन जिले की सीमाओं पर भ्रमण करते हुए ट्रैफिक व्यवस्था सही रखने को कहा गया है।

डीजीपी मुख्यालय के मुताबिक दो दिन पहले एडीजी पीएसी सुजीत पाण्डेय, आईजी चन्द्र प्रकाश, प्रीतिन्दर सिंह, राजेश मोदक और विजिलेंस की आईजी मंजिल सैनी को जिम्मेदारी दी गई है। एडीजी सुजीत पाण्डेय प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे, चन्द्र प्रकाश प्रयागराज-वाराणसी मार्ग, प्रीतिन्दर सिंह प्रयागराज-रीवा हाइवे, राजेश मोदक प्रयागराज के शहरी इलाकों की ट्रैफिक व्यवस्था संभालेंगे। विजिलेंस की आईजी मंजिल सैनी लखनऊ और अयोध्या-प्रतापगढ़ रूट की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने में सहयोग करेंगी।

रेंज के आईजी को भी सतर्क किया गया

प्रयागराज की ओर आने वाले सभी सात प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक सही रखने के लिए संबंधित रेंज के आईजी को भी सतर्क रहने को कहा गया है। लखनऊ, देवीपाटन, अयोध्या, प्रयागराज, वाराणसी समेत अन्य रेंज के आईजी को उनके अधीन जिलों के एसपी से समन्वय कर ट्रैफिक सही रखने को कहा गया है। मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ को देखते हुए भी पुलिस अधिकारियों को कई अन्य भी निर्देश दिए गए है ताकि ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें