Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTraffic Jam at Balrampur Hospital Causes Delay for Emergency Ambulances

जाम में फंसी एम्बुलेंस, तड़पता रहा मरीज

Lucknow News - अस्पताल के सामने बड़े वाहनों की आवाजाही से बनी जाम की स्थिति लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता।

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 4 Feb 2025 10:52 PM
share Share
Follow Us on
जाम में फंसी एम्बुलेंस, तड़पता रहा मरीज

बलरामपुर अस्पताल के सामने मंगलवार दोपहर भीषण जाम लग गया। कई एंबुलेंस काफी देर तक जाम में फंसी रहीं। करीब डेढ़ घंटे की मशक्क्त के बाद यातायात सामान्य हो सका। अधिकारियों का कहना है कि अस्पताल के सामने से भारी वाहनों का संचालन होने से रोजाना जाम की स्थिति बन रहती है। इस संबंध में अस्पताल की ओर से कई बार सम्बंधित अधिकारियों को पत्राचार के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है। सीएमओ कार्यालय चौराहे से बलरामपुर अस्पताल के सामने से होते हुए क्रिश्चन कॉलेज की तरफ जाने वाला मुख्य मार्ग पर मंगलवार दोपहर करीब एक बजे भीषण जाम लग गया। पुरे मार्ग पर रोडवेज और निजी वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस दौरान कई एंबुलेंस भी जाम में फंस गईं। बलरामपुर अस्पताल के गेट के पास महज एक यातायात कर्मी की ड्यूटी होने के कारण वह जूझता रहा। बाद में अस्पताल के निजी सुरक्षा गार्डों ने यातायात सामान्य कराने में मदद की।

स्ट्रेचर पर आधे घंटे तक पड़ा रहा मरीज

बालागंज निवासी उस्मान (55) को दिल से संबंधित बीमारी है। मरीज को फालिस का भी अटैक पड़ा है। परिवारीजन ने सोमवार को उन्हें बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया था। आराम न मिलने पर परिवारीजन मंगलवार को उसे लेकर निजी अस्पताल जा रहे थे। परिजन मरीज को स्ट्रेचर पर लेकर अस्पताल गेट पर पहुंचे। लेकिन जिस एंबुलेंस से उन्हें ले जाना था वह जाम में फंसी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें