Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTiger Attack in Sahilamau Injured Cow Dies Farmers Demand Compensation

बाघ के हमले से जख्मी गाय की मौत

Lucknow News - बाघ का खौफ -सीआईएसएच कैम्पस में पाए गए बाघ के पगचिह्न, ग्रामीणों में खौफ -संस्थान

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 10 Feb 2025 11:46 PM
share Share
Follow Us on
बाघ के हमले से जख्मी गाय की मौत

सहिलामऊ में शनिवार को बाघ के हमले में घायल गाय की सोमवार को मौत हो गई। पशुपालक ने वन विभाग पर लापरवाही और इलाज न कराने का आरोप लगाया है। गाय की मौत के बाद मुआवजे की मांग की है। सोमवार को बाघ के पगचिह्न सीआईएसएच संस्थान के जोन एक में पाए गए। बाघ के भूखे होने के कारण संस्थान में पांच जगहों पर शिकार बांधकर बाघ के मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है। चार दिनों से बाघ की गतिविधियां जोन एक में सबसे ज्यादा पायी जा रही है। सहिलामऊ निवासी अभिषेक यादव ने बताया कि सोमवार को बाघ के हमले से घायल हुए पालतू गाय की मौत हो गयी। वन विभाग ने इलाज कराने का वादा किया था लेकिन इलाज नही कराया। नाराज ग्रामीणों ने वन विभाग से पैंतीस हजार के मुआवजे की मांग की है। डीएफओ डॉ सितांशु पाण्डेय ने बताया कि बाघ प्रोटेक्टेड एरिया में ही पालतू जानवरों के मुआवजे का प्रावधान है। बाघ ने संरक्षित एरिया के बाहर गाय पर हमला किया था। मानव क्षति पर पांच लाख की आर्थिक सहायता दी जाती है।

सीतापुर के डीएफओ ने बाघ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया

डीएफओ सितांशु पांडेय ने बताया कि संस्थान के जोन एक में बाघ के ताजे पगचिह्न पाये गए हैं। पगचिह्न के आधार पर टीम ने कॉम्बिंग की। डीएफओ सीतापुर नवीन खंडेलवाल ने संस्थान में प्रभावित क्षेत्रों में तीनों जोन का दौरा करके बाघ के गतिविधियों को समझा। इस दौरान ट्रैपिंक केज की लोकेशन बदल कर सीसीटीवी और ट्रैप कैमरों से निगरानी करने के निर्देश दिए। बेहता नाले के किनारे बाघ के पगचिह्नों के आधार पर फुट पेट्रोलिंग की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें