Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsThieves Attempt Transformer Theft in Lucknow Steal Valuable Copper and Oil

बिजली काटी, ट्रांसफार्मर से तेल और कॉपर निकाल ले गए चोर

Lucknow News - लखनऊ के सरोजनीनगर में चोरों ने 250 केवीए ट्रांसफार्मर चुराने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। उन्होंने ट्रांसफार्मर के अंदर से तेल और कॉपर चुरा लिया और फरार हो गए। इसके चलते रातभर बिजली गुल रही। सुबह...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 22 Feb 2025 09:59 PM
share Share
Follow Us on
बिजली काटी, ट्रांसफार्मर से तेल और कॉपर निकाल ले गए चोर

लखनऊ, संवाददाता। सरोजनीनगर की ग्राम सभा पिपरसंड स्टेशन रोड पर चोरों ने 250 केवीए ट्रांसफार्मर चोरी करने की कोशिश की, लेकिन जब उन्हें डर लगा कि कोई देख लेगा, तो उन्होंने ट्रांसफार्मर के अंदर से तेल और कॉपर जैसी कीमती सामान चोरी कर ली और वहां से फरार हो गये। इससे रात भर लोग अंधेरे में रही। सुबह ग्रामीणों ने उपकेंद्र पर फोन किया। सूचना पर बिजलीकर्मी पहुंचे। इस दौरान ट्रांसफार्मर जमीन पर गिरा पड़ा था। ग्रामीणों के मुताबिक बीती रात लगभग दो बजे बिजली सप्लाई ठप हो गई। सुबह टहलने निकले तो देखा कि सड़क पर 250 केवीए का ट्रांसफार्मर गिरा पड़ा हुआ है। इसके अंदर के कीमती धातु की चोरी हो गई है। वहीं जेई ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें