Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTelecom Companies Accelerate 5G Launch in India

बीएसएनएल तैयार, वोडाफोन भी ला रहा 5 जी नेटवर्क

Lucknow News - भारत की सार्वजनिक क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनियों ने 5 जी सेवाएं शुरू करने की तैयारी तेज कर दी है। वोडाफोन-आईडिया और BSNL जल्द ही 5 जी सेवा शुरू करेंगे। वोडाफोन-आईडिया ने पिछले साल 46 हजार नए मोबाइल टॉवर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 6 Feb 2025 06:59 PM
share Share
Follow Us on
बीएसएनएल तैयार, वोडाफोन भी ला रहा 5 जी नेटवर्क

सार्वजनिक क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी 5 जी लाने की तैयारी तेज कर चुकी है। वहीं, सरकार के हिस्सेदारी वाली वी (वोडाफोन-आईडिया) भी जल्द 5जी सेवाएं शुरू करने वाली है। गुरुवार को वी के सीईओ अक्षय मुन्द्रा की ओर से एक संदेश उपभोक्ताओं को वाट्सअप पर मिला। इसमें 5 जी सेवा शुरू करने की बात कही गई है। संदेश में कहा गया है कि टेलीकॉम प्रदाता ने पिछले साल 46 हजार नए मोबाइल टॉवर जोड़े हैं। साथ ही 58 हजार टॉवर की क्षमता बढ़ाई गई है। कंपनी के सूत्रों ने बताया कि 5जी सेवा दिल्ली, मुम्बई, चेन्नई से शुरू होगी। इसके बाद लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज और वाराणसी जैसे शहरों का नम्बर आएगा। उधर, भारत संचार निगम लिमिटेड भी जल्द ही 5 जी सेवा शुरू करने की तैयारी कर रहा है। बीएसएनएल के यूपी ईस्ट और वेस्ट सर्किल के सीजीएम एके गर्ग के अनुसार 5 जी के लिए ज्यादा बदलाव की आवश्यकता नहीं है। जितने भी 4जी टॉवर लगाए गए और लग रहे हैं वे सभी 5जी रेडी हैं। यानी में एक कार्ड और सॉफ्टवेयर अपडेट कर के 5जी सेवा शुरू करने भर की देर है। यूपी ईस्ट सर्किल में 3000 टॉवर 4जी लग चुके हैं जो जरा से बदलाव के बाद 5 जी सेवा देने को तैयार हो जाएंगे। बीएसएनएल 5जी की तैयारी मार्च के अंत तक पूरी कर लेगा। सार्वजनिक क्षेत्र की यह कंपनी उन हिस्सों में भी टॉवर लगा रही है जहां निजी टेलीकॉम ऑपरेटरों के बीटीएस नहीं हैं, या बहुत दूरी पर लगे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें