Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTask Force to Combat Farmer Union Leaders Blocking Housing Projects in Lucknow

कमिश्नर ने निर्माण रुकवाने वालों के खिलाफ कार्यवाही के लिए टास्क फोर्स बनाने का आदेश दिया

Lucknow News - लखनऊ विकास प्राधिकरण के तहत मकान बनाने वालों को रोकने वाले किसान यूनियन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए टास्क फोर्स बनाई जाएगी। कमिश्नर डॉ रोशन जैकब ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर 2013 के हाईकोर्ट आदेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 2 Feb 2025 09:15 PM
share Share
Follow Us on
कमिश्नर ने निर्माण रुकवाने वालों के खिलाफ कार्यवाही के लिए टास्क फोर्स बनाने का आदेश दिया

लखनऊ विकास प्राधिकरण या अन्य सरकारी संस्थानों से प्लॉट खरीद कर मकान बनाने वालों को रोकने वाले किसान यूनियन नेताओं व अन्य के खिलाफ कार्रवाई के लिए टास्क फोर्स बनेगी। कमिश्नर डॉ रोशन जैकब ने इस संबंध में जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। उन्हें वर्ष 2013 के हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कहा है कि अगर टास्क फोर्स पहले नहीं बनाई गई है तो उसे तत्काल बनाया जाए। ताकि लोगों का मकान रुकवाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा सके। आज भी तमाम सरकारी परियोजनाओं को किसान यूनियन के लोग व प्रॉपर्टी डीलर रोक रहे हैं। प्रॉपर्टी डीलर बैक डोर से किसानों को सपोर्ट कर रहे हैं उन्हें आगे कर दे रहे हैं। न लोगों को घर बनाने दे रहे हैं और न परियोजनाओं का काम चलने दे रहे हैं। कुछ किसान यूनियन के नेता प्रॉपर्टी डीलरों के साथ मिले हैं। वह सरकारी योजनाओं पर काम नहीं करने दे रहे हैं। लखनऊ विकास प्राधिकरण की कुछ योजनाएं इस वजह से प्रभावित हो रही हैं। इसी तरह आम आदमी को भी निर्माण नहीं करने दे रहे हैं। वसंत कुंज में कई जगह प्रॉपर्टी डीलरों तथा कथित किसान नेताओं ने लोगों का निर्माण रुकवा दिया है। कमिश्नर डॉ रोशन जैकब ने इस संबंध में एक फरवरी को जिलाधिकारी विशाख जी को पत्र लिखा है। उन्होंने हाईकोर्ट के आदेश की याद दिलाई है। कहां है कि इसके लिए तत्काल टास्क फोर्स बनाया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें