Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsStudents from Lucknow University to Showcase Yoga at Prayagraj with Dance and Shiva Praise

गंगा में जल योग कर महाकुंभ की महात्ता बताएंगे एलयू छात्र

Lucknow News - - प्रयागराज के वैदिक सेवा न्यास में विद्यार्थियों का दल करेगा योगाभ्यास - योग

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 19 Feb 2025 07:30 PM
share Share
Follow Us on
गंगा में जल योग कर महाकुंभ की महात्ता बताएंगे एलयू छात्र

- प्रयागराज के वैदिक सेवा न्यास में विद्यार्थियों का दल करेगा योगाभ्यास - योग नृत्य संग शिव स्तुति और कुंभ थीम पर योग नृत्य नाटिका की प्रस्तुति होगी

लखनऊ, संवाददाता।

लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र जल योग कर महाकुंभ की महत्ता को दुनिया के सामने प्रदर्शित करेंगे। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ योग एंड अल्टरनेटिव मेडिसिन की ओर किया जाएगा। कुलसचिव विद्यानंद त्रिपाठी ने इस संबंध में अनुमति आदेश जारी कर दिया है।

विभाग के समन्वयक डॉ. अमरजीत यादव ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग ‌दिवस की देन है क‌ि योग का विश्व स्तर पर प्रचार हो रहा है। इसके जरिए महाकुंभ की उपयोगिता को पूरी दुनिया के सामने रखने की हमारी योजना है। जिसके मद्देनजर विवि के 25 सदस्यीय विद्यार्थियों का दल प्रयागराज के लिए रवाना हो रहा है। इसमें विवि में योग विभाग की पूर्व छात्रा और जल योग की विश्व‌ रिकॉर्डधारी रोमा हेमवानी गंगा में जलयोग अभ्यास करेंगी। इस दौरान वह कई तरह के प्राणायाम अभ्यास प्लावनी, गरुड़ासन, अर्धचक्रासन, गर्भासन और अनुलोम विलोम जैसे योग अभ्यास करेंगी। रोमा ने प्लावनी आसन में 1.24 मिनट तक जल में रहकर योग करने का विश्व‌ रिकॉर्ड बनाया है। यह कार्यक्रम विश्व‌ फलक पर लखनऊ विवि के नाम को प्रसारित करेगा।

शिव स्तुति संग योग डांस होगा

डॉ. अमरजीत यादव ने बताया कि महाशिव स्तुति, योग नाटिका और कुंभ थीम पर योग नृत्य नाट‌िका की प्रस्तुति अपने आप में सबसे अलग होने वाली है। यह विशेष कार्यक्रम महाकुंभ नगर के सेक्टर नौ स्थित गदा माधव मार्ग पर वैदिक सेवा न्यास में सुबह 10 बजे से होना निर्धारित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें