Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsSon Arrested for Double Murder of Parents Over Property Dispute

भेष बदल मजदूरी करते पकड़ा गया माता-पिता का हत्यारा

Lucknow News - मोहनलालगंज पुलिस ने संपत्ति विवाद में माता-पिता की हत्या कर भागे हुए बेटे वृषकेतु को गिरफ्तार किया। उसने 16 फरवरी को पिता जगदीश और मां शिव प्यारी की हत्या की थी। गिरफ्तारी के लिए 15 हजार का इनाम रखा...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 25 Feb 2025 07:16 PM
share Share
Follow Us on
भेष बदल मजदूरी करते पकड़ा गया माता-पिता का हत्यारा

मोहनलालगंज पुलिस ने सम्पत्ति विवाद में माता-पिता की हत्या कर फरार हुए बेटे को मंगलवार को गिरफ्तार किया। दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी रायबरेली और प्रतापगढ़ में छिप कर मजदूरी कर रहा था। गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 15 हजार का इनाम घोषित करते हुए आरोपी की तलाश के लिए सर्च पार्टी भेजी थी। डर था 17 बिसवां जमीन हाथ से न निकल जाए

डीसीपी दक्षिण निपुण अग्रवाल के मुताबिक निगोहां बस स्टैण्ड के पास से मोहनलालगंज निवासी वृषकेतु को गिरफ्तार किया गया। आरोपित ने 16 फरवरी को पिता जगदीश शर्मा और मां शिव प्यारी की हथौड़े से वार कर हत्या की थी। पूछताछ में आरोपित वृषकेतु ने बताया कि एक साल पहले पिता जगदीश ने जमीन बेची थी। जिसमें उसे कम हिस्सा दिया था। बची हुई 17 बिसवां जमीन छोटे भाई देववृत की शादी के लिए बेचने की तैयारी जगदीश और उसकी पत्नी शिव प्यारी कर रहे थे। वृषकेतु को डर था कि इस बार भी उसे कम हिस्सा मिलेगा। इस वजह से वृषकेतु ने पिता को जमीन बेचने से मना किया था। बड़े बेटे की बात माता-पिता ने नहीं सुन रहे थे। इस वजह से 16 फरवरी को आरोपित ने रात के वक्त पिता जगदीश और मां शिव प्यारी की हथौड़े से वार कर हत्या की थी। आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने हथौड़ा बरामद किया है।

रायबरेली-प्रतापगढ़ में कर रहा था मजदूरी

हत्यारोपित की गिरफ्तारी के लिए 15 हजार का इनाम रखा गया था। आरोपित तक पहुंचने के लिए कई टीमें बनाई गई। जो वृषकेतु की फोटो लेकर उसे तलाश रही थी। बाराबंकी, उन्नाव, रायरबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज में छानबीन की गई। करीब 90 गांवों में फोटो दिखाए जाने पर रायबरेली के ऊंचाहार और प्रतापगढ़ में वृषकेतु के होने का पता चला। पुलिस टीम के पहुंचने से पहले ही आरोपित वहां से भाग निकला था।

पहचान छिपाने के लिए कटाए बाल, बढ़ाई दाढ़ी

दोहरे हत्याकांड को अंजाम देकर भागते वक्त वृषकेतु ने मोबाइल घर में छोड़ दिया था। वहीं, गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपित ने बाल कटवा लिए और दाढ़ी भी बढ़ा ली थी। वृषकेतु ने बताया कि वह एक जगह पर एक दिन ही मजदूरी करता था। जिससे पकड़ा नहीं जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें