Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsSingle Table Clearance Day 98 Cases Resolved by Lucknow Development Authority

सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे में 98 प्रकरणों का निस्तारण

Lucknow News - लखनऊ विकास प्राधिकरण में शनिवार को सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे पर 98 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने लंबित फाइलों की समीक्षा की और सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि 42...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 21 Dec 2024 08:42 PM
share Share
Follow Us on
सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे में 98 प्रकरणों का निस्तारण

लखनऊ विकास प्राधिकरण में शनिवार को आयोजित सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे पर आए 98 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देशानुसार प्राधिकरण में लंबित फाइलों के निस्तारण के लिए इसका आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत समस्त विशेष कार्याधिकारी, सहायक लेखाधिकारी, अनुभाग अधिकारी, लिपिक व अभियंता गण अपने अनुभाग की लंबित फाइलों के साथ दोपहर तीन बजे मीटिंग हॉल में उपस्थित हुए। इस दौरान उपाध्यक्ष ने स्वयं लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। फाइलों पर तुरंत निर्णय लेते हुए कार्रवाई संपादित कराई। मानचित्र अनुभाग की समीक्षा में पाया गया कि अर्जन, नजूल, ट्रस्ट व सीलिंग की एनओसी प्राप्त न होने से 42 मानचित्र लंबित हैं। इस पर उपाध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुए संबंधित पांच दिन के अंदर सभी प्रकरण निस्तारित करने के निर्देश दिए। कहा कि अगले सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे पर उक्त प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी। इसमें लापरवाही सामने आने पर संबंधितों की जवाबदेही तय की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें