Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsSevere Traffic Jam in Lucknow Major Delays from Naka Bridge to Aishbagh Flyover

कैसरबाग बस अड्डे से बलरामपुर अस्पताल तक भीषण जाम

Lucknow News - सोमवार को लखनऊ में चौतरफा जाम लगा रहा। नाका पुल से लेकर ऐशबाग रोड फ्लाईओवर तक सवा किमी लंबा जाम था। कैसरबाग बस अड्डे से बलरामपुर अस्पताल तक यातायात ठप हो गया, जिससे मरीजों को दिक्कत हुई। हजरतगंज में...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 24 Feb 2025 10:02 PM
share Share
Follow Us on
कैसरबाग बस अड्डे से बलरामपुर अस्पताल तक भीषण जाम

शहर की सड़कों पर सोमवार को चौतरफा जाम रहा। दोपहर के वक्त नाका पुल से लेकर ऐशबाग रोड फ्लाईओवर तक सवा किमी लंबा जाम लग गया। राजेंद्र नगर चौराहे पर तो चौरफा वाहनों का दबाव रहा। कैंट रोड से कैसरबाग होते हुए कचहरी तक वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। इससे कैसरबाग बस अड्डे से बलरामपुर अस्पताल तक ट्रैफिक चोक हो गया, जिससे मरीज व तीमारदारों को काफी दिक्कत हुई। परेशान लोगों ने कंट्रोल रूम में शिकायत की, लेकिन ट्रैफिककर्मियों की सारी कवायद नाकाफी रही। हालांकि हजरतगंज में रूट डायवर्जन के कारण बड़ी संख्या में ट्रैफिककर्मी तैनात थे, लेकिन योजना भवन रोड, नरही, बर्लिंगटन चौराहे पर लोग जाम के झाम में लोग फंसे रहे। दोपहर करीब 12:50 बजे हुसैनगंज से नाका फ्लाईओवर से लेकर राजेन्द्र नगर चौराहा होते हुए ऐशबाग पुल तक करीब सवा किलोमीटर लंबा जाम रहा। इस दौरान गाड़ियों के पहिये पूरी तरह थम गये। ट्रैफिक संभालने के लिए कोई कर्मचारी मौके पर मौजूद नहीं था। इससे लोगों को काफी दिक्कत हुई। स्थानीय निवासी आरएन वर्मा ने बताया कि राजेन्द्र नगर चौराहे के पास पिछले कई दिनों से सड़क खुदी पड़ी है। इससे रास्ता संकरा हो गया है, जिससे वाहन चालकों को काफी दिक्कत हुई। ट्रैफिककर्मियों की कमी से इस वक्त 1090 चौराहा सिग्नल मोड पर चल रहा है। सुबह पीक आवर्स में सिग्नल रेड होने पर गोमतीनगर की तरफ जाने वाले वाहनों का दबाव बढ़ जा रहा है।

अंडरपास निर्माण के कारण जाम में फंसे लोग

विधानसभा सत्र के कारण हजरतगंज क्षेत्र में रूट डायवर्जन के कारण दोपहर करीब 12 बजे आर्यन रेस्टोरेंट के सामने से योजना भवन जाने वाला रास्ता बंद कर दिया गया। इससे सिविल अस्पताल, राजभवन की तरफ से आने वाला ट्रैफिक अटल चौराहे की तरफ मोड़ दिया गया। ट्रैफिक लोड इस कदर बढ़ गया कि यातायात संभालने की सभी कवायदें धरी की धरी रह गईं और हजरतगंज, बर्लिंगटन से लेकर कैसरबाग तक चौतरफा जाम हो गया। मेडिकल कॉलेज से लेकर चरक चौराहा तक अतिक्रमण के कारण वाहनों को निकलने में काफी दिक्कत हुई। वहीं अवध चौराहे पर अंडरपास निर्माण के कारण सुबह से शाम तक लोग जाम के झाम में फंसे रहे।

नारी शिक्षा निकेतन से लेसा भवन तक जाम लगा रहा

कैसरबाग बस अड्डे से बलरामपुर अस्पताल के मुख्य गेट वाले रास्ते पर मरीज और तीमारदार जाम में फंस गये। इस दौरान कई एंबुलेंस भी काफी देर जाम में फंस गई। अस्पताल के सुरक्षा गार्डों ने मुख्य गेट से बाहर सड़क पर निकलकर कड़ी मशक्क्त के बाद यातायात को सामान्य किया। दूसरी तरफ नारी शिक्षा निकेतन से लेसा भवन होते हुए गांधी भवन तक करीब एक किलोमीटर तक जाम लगा रहा।

डायवर्जन के कारण दूसरी सड़कों पर वाहन बढ़ गए

हजरतगंज क्षेत्र में डायवर्जन के कारण आसपास की दूसरी सड़कों पर वाहन बढ़ गए। आलम यह रहा कि चौराहे पर रेड लाइट पर खड़े वाहन एक बार में गुजर नहीं पा रहे थे। कई चौराहे ऐसे भी नजर आए जहां सिग्नल के बजाय ट्रैफिक कर्मियों ने खुद से यातायात को नियंत्रित किया। शहर के भीतर ही नहीं, बल्कि लखनऊ में आने वाले सभी छह रास्ते भी जाम के चपेट में रहे। अयोध्या रोड पर कमता चौराहा, रायबरेली रोड पर अहिमामऊ, हरदोई रोड पर बालागंज, सीतापुर रोड पर मड़ियांव, कानपुर रोड पर बंथरा के पास जाम लगता रहा।

नाका पुल से उतरते ही ऐशबाग फ्लाईओवर तक जाम का प्रमुख कारण अतिक्रमण और अवैध पार्किंग है। नगर निगम के सहयोग से हटाया जाएगा। कैसरबाग बस अड्डे से बलरामपुर अस्पताल जाने वाले मार्ग पर ट्रैफिक लोड बहुत अधिक है। जबकि सड़क संकरी है। जिसकी वजह से समस्या रहती है।

प्रबल प्रताप सिंह

डीसीपी ट्रैफिक, लखनऊ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें